रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आई है कि प्रदेश में 38 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या 105 हो गई है और 81 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रायपुर- 11, महासमुंद-08, दुर्ग- 06, राजनंदगांव-04, बलौदाबाजार- 04, जांजगीर चांपा -3, बेमेतरा-01, और धमतरी से 01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
आज इन जिलों से मिले नए कोरोना मरीज
रायपुर- 15
कोरबा- 13
बेमेतरा- 11
बिलासपुर- 8
महासमुंद- 8
बलौदाबाजार- 13
राजनांदगांव- 13
कवर्धा- 5
दुर्ग- 9
जांजगीर- 3
बलरामपुर- 3
दंतेवाड़ा- 2
कोरिया- 1
धमतरी - 1
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में रायपुर- 11, महासमुंद-08, दुर्ग- 06, राजनंदगांव-04, बलौदाबाजार- 04, जांजगीर चांपा -3, बेमेतरा-01, और धमतरी से 01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।
आज इन जिलों से मिले नए कोरोना मरीज
रायपुर- 15
कोरबा- 13
बेमेतरा- 11
बिलासपुर- 8
महासमुंद- 8
बलौदाबाजार- 13
राजनांदगांव- 13
कवर्धा- 5
दुर्ग- 9
जांजगीर- 3
बलरामपुर- 3
दंतेवाड़ा- 2
कोरिया- 1
धमतरी - 1