यह कहना है नगर के जीवन रक्षक श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के बाल एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डा सिदार का
सारंगढ़ राधाकृष्णा हॉस्पिटल उन्होंने बताया की तेजी से बदलते इस मौसम में छोटे बच्चों का संक्रमण पूरे क्षेत्र में फेल रहा है। घर घर में अपना बीमारी अपना पैर पसार रहा है।ऐसे में इस मौसम में होने वाले बच्चों के इंफेक्शन सर्दी खांसी और बुखार तथा निमोनिया का इलाज प्रसिद्ध शिशु तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर सिदार के देख रेख में श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में भर्ती करके आयुष्मान भारत से निशुल्क उपलब्ध है। डा चंद्रशेखर सिदार ने बताया कि प्रत्येक बच्चे में अलग अलग तरह के लक्षण दिखाई दे रहे है तथा किसी किसी बच्चे की छाती का संक्रमण गंभीर किस्म का हो रहा है तो किसी किसी बच्चे के खून में संक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा की इस बीमारी को लोग हल्के में ना लें और तुरंत उपचार कराएं ! वहीँ श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल के बाल शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रशेखर सिदार ने बताया कि बच्चो के संक्रमण के रोक थाम के लिए बाहरी खान पान की चीजो में विशेष ध्यान रखे उनपर परहेज करे। तथा मौसमी बीमारी का प्रकोप देखते हुए इसमे सर्दी. खासी. बुखार.
की संभावना बढ़ जाती है साथ ही साथ पीलया की
संभावना बढ़ जाता है और छोटे छोटे बच्चो को ज्यादा गरम में रखे और समय पर टीका करण करवाये। और अगर हम बात करे श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल बच्चो की उपचार की तो । बच्चो के उपचार के लिए अनेको सुविधा राधा कृष्ण हॉस्पिटल में उपलब्ध है 24 घण्टो डॉक्टर और नर्सो के देख भाल में ईलाज किया जाता है वही हॉस्पिटल में बच्चो के तापमान सामान्य करने के लिए बेबी वार्मर मसीन की सुविधा, पीलिया ग्रस्त बच्चो के सिकाई के लिए फ़ोटो थेरेपी की सुविधा, लगातार निगरानी करने के लिए मानीटर की सुविधा, ऑक्सीजन और नेबुलाइजेशन की सुविधा उपलब्ध है ।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल की ख़बर