खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता26को.... क्षेत्र के लोगों में खुशी का महौल....... पढ़िए पूरी ख़बर....... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 25, 2021

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता26को.... क्षेत्र के लोगों में खुशी का महौल....... पढ़िए पूरी ख़बर.......

समस्त पत्रकारगढ़...
बिलाईगढ़-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता2021-22का आयोजन 22अक्टूबर को होना चाहिए था लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण इसे दिनाँक26अक्टूबर2021दिन मंगलवार को शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ के खेल मैदान में किया जावेगा।नोडल अधिकारी ए० मिंज एवं सचिव आर० पी० अजय ने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में विकास खण्ड बिलाईगढ़ के25वर्ष से कम आयु के कोई भी बालिका या महिला एकल या सामुहिक खेल के साथ- साथ एथेलेटिक्स के तीन विधा में भाग ले सकती है।खेल विधा-एथलेटिक्स, कबडडी, रस्साकशी, फुटबाल एवं बालीबाल कुल पांच खेलों का आयोजन होगा।एथेलेटिक्स के अंतर्गत100मी०, 200मी०,400मी०,1500मी०,3000मी० दौड़,लम्बीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक, तवा फेंक, के साथ साथ4×400,4×100रिलेरेस तथा भाला फ़ेंक की प्रतियोगिता होगी।प्रतिभागी अपना पंजीयन मोबाइल नंबर8959668422या 9770174961पर करा सकते हैं।बिना पंजीयन के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे।प्रतियोगिता के दिन खिलाड़ी अपना अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का छाया प्रति एवं एक नग पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है।प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी विकास खण्ड से चयनित होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से गोपी की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer