भतकुंदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 29, 2023

भतकुंदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल




पिथौरा.बसना विधानसभा क्षेत्र ( नीलांचल सेवा समिति पथरला सेक्टर) के ग्राम भतकुंदा में जय माँ बनदुर्गा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजन समिति के द्वारा फुलमाला से भव्य स्वागत किया गया।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तथा उन्होंने अपने सम्बोधन में आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल से शरीर में स्फूर्ति बने रहने के साथ साथ खेलों से धन, प्रसिद्धि, मान-सम्मान मिलता है। हम सबको उस दिन का इंतजार है। जब हमारे बसना क्षेत्र के हमारे लड़के लड़कियां राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर हमारे क्षेत्र का मान बढ़ाये और निश्चित ही यह दिन जल्द आयेगा। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे, समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया।

इस मौके पर ग्राम प्रमुख बेणुलाल पटेल, सेक्टर प्रभारी विरेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप पटेल, उप सरपंच राजकुमार पटेल, बनदुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष साखाराम पटेल, पंचायत सचिव भूषण पटेल, भीमसेन निषाद, अमृतलाल, रविलाल, सत्यप्रकाश, जयप्रकाश, उदेराम चौहान, घनश्याम पटेल, सुधाराम, मन्नू, नितेश, सुरेश, रमेश, दीपक, भरत, रवि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकगण व ग्रामीणजन मौजूद रहें।

Post Bottom Ad

ad inner footer