नल जल योजना मे किया जा रहा गुणवत्ता हिन् निर्माण जानता के टैक्स से भर रहे अपनी जेब...... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 31, 2023

नल जल योजना मे किया जा रहा गुणवत्ता हिन् निर्माण जानता के टैक्स से भर रहे अपनी जेब......

Journalist हेमंत पटेल 

सरसींवा-पुरे भारत भर मे जल संसाधन विभाग के नल जल योजना जल जीवन योजना के तहत विभिन्न कार्य किये जा रहे वर्तमान मे नल जल योजना के तहत देश के सभी राज्यों गावो मे योजना के तहत घरों घर नल निर्माण किया जा रह एवं गाँव मे जनसंख्या के आधार मे पानी टंकी की कपीसिटी बना पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है । यहां शासन के योजनाओं मे से सबसे महत्वपूर्ण योजना है वर्तमान मे सभी जगहों की हालत देखे तो लोग बून्द बून्द के लिए तड़प रहे है और दिन बा दिन पानी का ग्राउंड लेबल निचे जा रहा है । शासन की इस योजना से पुरे देशवासियो को एक एक व्यक्ति को बहुत ही बड़ा लाभ मिलने जा रहा इससे लोगो की रोजाना जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या दूर हो जाएगी कोई व्यक्ति प्यासा नहीं मरेगा ।



मुख्य मुद्दे पर आते है तो हमने देखा की सभी गावो मे नल निर्माण किया जा रहा टंकी निर्माण की जा रही लोग ख़ुश है लेकिन नल की गुणवत्ता देखे तो मिट्टी से बनाते वाह इससे ज्यादा मजबूत बनता नल निर्माण के लिए सीमेंट गिट्टी रेट मिलाया जा रह जिसमे उसकी वास्तविक जो गुणवत्ता होनी चाहिए उससे दूर दूर तक कोई रिस्ता नहीं बहुत ही घटिया और गुणवत्तहिन् निर्माण कराया जा रहा सीमेंट तो सिर्फ नाम मात्रा डाला जा रहा जहा 3 पैकेट सीमेंट डालना चाहिए उसके जगह मे 1 पैकेट सीमेंट से ही काम चलाया जा रहा है ।


जैसे शासन ने पूर्व मे नरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों घर शौचालय निर्माण कराया और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा जितना शौचालय बनाया गया या कांट्रेक्टर के द्वारा जो शौचालय बनाया गया उस शौचालय का आज कोई अस्तित्व ही नहीं बनने के बाद हल्का हावा पानी हुवा सब टूट कर गायब ही हो गए । इन स्थितियों को देखने से ऐसा महसूस होता है की शासन लोक हित मे बड़ी बड़ी योजना लाती है परन्तु इससे जानता को फायदा न हो कुछ अधिकारी, कुछ नेता और कांटेक्ट का ही हित होता है और यही काम नल जल योजना मे हो रहा । गुणवत्ताहिन् निर्माण के कारण देखिएगा आपने वाले कुछ समय मे हावा पानी मे यह भी बह जायेगा और क्रप्ट व्यक्ति करोडो कमा कर मस्ती करेगा ।


जागो मेरे देशवासियो नहीं तो आपके नाम से आपके हित के नाम पर योजनाए लाकर आपका हित नहीं होगा बल्कि भ्रस्टाचारीयो का हित किया जायेगा 

Post Bottom Ad

ad inner footer