गिरसा, दुरुग से किसड़ा रोड़ जर्ज़र कलेक्टर को दिया ज्ञापन *15 20 दिनों में मरम्मत कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेंगे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

गिरसा, दुरुग से किसड़ा रोड़ जर्ज़र कलेक्टर को दिया ज्ञापन *15 20 दिनों में मरम्मत कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेंगे

 गिरसा, दुरुग से किसड़ा रोड़ जर्ज़र कलेक्टर को दिया ज्ञापन 


सोनू साहू चकरदा 

 *15 20 दिनों में मरम्मत कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन और चक्का जाम करेंगे*


 चकरदा सरसींवा // सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत नवीन तहसील सरसीवा से मार्च 10 किलोमीटर दूर गिरसा से दुरुग किसड़ा 

 के ग्रामीण अंचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों में तालाब बन गए हैं जिले के गिरसा से घोघरा दुर्ग किसड़ा तक की रोड पर सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है वाहन चालक यहां गिरकर घायल हो रहे हैं और बारिश के पानी से गंदे भी हो रहे हैं लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर प्रशासन और अन्य अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों ने सड़क में सुधार कहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है सारंगढ़ जिले के लोगों ने बताया कि गिरसा, घोघरा, घोघरी, दुरुग, पीपरभावना, बेंगपाली, बेलाडुला से किसड़ा तक रोड अत्यंत जर्जर हो चुकी है इस सड़क पर बड़े-बड़े तालाब बन गए हैं इन तालाबों में बारिश का पानी जमा हो रहा है जिस कारण सड़क से वाहन चालकों का निकलना तो दूर पैदल राहगीर भी नहीं गुजर सकते इन तालाबों में अगर मछुआरे मछली पालन करना चाहे तो कर सकते हैं ग्रामीणों का यह शिकायत है इसके बाद भी लोग इसी जर्जर रोड से गुजरने को मजबूर है अन्य कोई रास्ता नहीं होने के कारण किसी गड्ढेदार रोड पर गुजरने से कई बार वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं कुछ वाहन चालक तो घायल भी हो चुकी है जिन्हें अस्पताल में उपचार दिलाया गया लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क दुरुस्त नहीं करवाई गई तो इन सभी गांव वासियों द्वारा आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा 



 बेलादुला में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी सड़क दुरुस्त नहीं


 आपको बता दे की सरसींवा थाना अंतर्गत आने वाला एक चौकी बेलडूला में उपस्थित है लगभग इस चौकी में 15 से 20 गांव आते हैं सभी का निराकरण चौकी के द्वारा किया जाता है जहां से पुलिस प्रशासन भी इसी रास्ते से आना-जाना करती है कई पुलिस वाले भी इस जर्जर हुए रोड से आना-जाना करते हैं लेकिन वह शिकायत नहीं कर सकते वह इस रास्ते पर चलने में मजबूर है ग्रामीणों ने कहा अगर इसकी जल्द निराकरण नहीं की गई तो हम चक्का जाम करेंगे


 सभी गांव के सरपंच एवं ग्रामीण ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन



 आज दिनांक 22 तारीख 2024 को गिरसा, घोघरा, घोघरी, दुरुग, पीपरभावना, बेंगपाली, बेलाडुला से किसड़ा जितने भी जर्जर रोड से परेशान है उन्होंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर धर्मेश साहू को ज्ञापन दिया हैं जिस ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि हमें निम्न परेशानी हो रही है और अगर इस समस्या का निराकरण 15 से 20 दिन के भीतर नहीं किया गया रोड नया की मरम्मत कार्य नहीं की गई तो सभी गांव के ग्रामीण मैं रोड हाईवे वह चक्का जाम करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि हम यह कार्य नहीं करना चाहते लेकिन हम मजबूर है!

Post Bottom Ad

ad inner footer