प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बना रायपुर, तीन मौतों के साथ मिले 114 नए मरीज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 23, 2020

प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट बना रायपुर, तीन मौतों के साथ मिले 114 नए मरीज

रायपुर। जिले में नहीं कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोरोना की वजह से गुरुवार को तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 13 तक जा पहुंचा है.
प्रदेश में रायपुर इन दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. आज 114 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इनमें से 12 मरीज सदाणी दरबार से मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1503 तक जा पहुंची है, जिनमें से 856 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, वहीं आज डिस्चार्ज हुए मरीजों के साथ ठीक होने वालों की संख्या 653 पहुंच गई है.

Post Bottom Ad

ad inner footer