
प्रदेश में नए मरीज कोरिया से 20, बलरामपुर से 6, कांकेर से 4 और रायपुर से 2 मरीज मिले हैं। फिलहाल, एम्स रायपुर में 80, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 91, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35 और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को पहली मौत हुई। रायपुर के बिरगांव निवासी युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसे भर्ती कराया गया था। प्रदेश में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्हें अस्तपाल से छुट्?टी दी जा रही है। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 314 हो गई है। हालांकि, प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 415 पर पहुंच गया है।
447 संक्रमित मिले : दुर्ग-11, राजनांदगांव 35, बालोद 24, बेमेतरा 15, कवर्धा 19, रायपुर-13, धमतरी 3, बलौदाबाजार 20, महासमुंद 1, गरियाबंद 5, बिलासपुर-49, रायगढ़-13, कोरबा-42, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली-82, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-29, सूरजपुर-8, बलरामपुर-16, जशपुर-16, जगदलपुर 2, कांकेर-19
344 एक्टिव केस : दुर्ग-1, राजनांदगांव-34, बालोद-13, बेमेतरा-15, कवर्धा-7, रायपुर-5 (मौत-1), धमतरी-3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 1, गरियाबंद 1, बिलासपुर 46, रायगढ़ 13, कोरबा 13, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली-81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 3, सरगुजा 7, कोरिया-28, सूरजपुर 1, बलरामपुर-16, जशपुर 16, जगदलपुर 2, कांकेर-19
102 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-11, कवर्धा-12, रायपुर-7, बलौदाबाजार 6, गरियाबंद 4, बिलासपुर 3, कोरबा 29, जांजगीर-चांपा 10, कोरिया 1, सूरजपुर-7, मुंगेली-1