भ्रष्टाचार के आगोश में है शिक्षा का विकास * शिक्षण शुल्क क्रीड़ा शुल्क के नाम पर अवैध रूप से छात्रों से ली जा रही थी राशि ,कौन दे रहा इस उगाही को संरक्षण * मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया , विधायक ने जताई नाराजगी, पैसा वापस किये जाने का दिया सख्त निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 2, 2025

भ्रष्टाचार के आगोश में है शिक्षा का विकास * शिक्षण शुल्क क्रीड़ा शुल्क के नाम पर अवैध रूप से छात्रों से ली जा रही थी राशि ,कौन दे रहा इस उगाही को संरक्षण * मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया , विधायक ने जताई नाराजगी, पैसा वापस किये जाने का दिया सख्त निर्देश

 



बसना/महासमुंद - आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना परिवर्तित पी एम श्री स्कूल में शिक्षण शुल्क के नाम पर छात्र छात्राओं से लाखों रूपये अवैध रूप से वसूली किये जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है वहीं बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं से ली गई राशि तत्काल वापस किये जाने निर्देशित किया है। 



अखबारों में खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने प्राचार्य सुरेश पटेल को सख्त निर्देश दिया है कि छात्र छात्राओं से ली गई राशि तत्काल वापस की जाये लेकिन अभी तक छात्र छात्राओं से ली गई राशि वापस नहीं की गई है।

  उल्लेखनीय है कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं अनिवार्य शिक्षा पर नित नये सोपान की सोच पर शासन द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन पर करोड़ों रूपये खर्च किया जा रहा है लेकिन शायद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों व हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं से किस तरह हजारों,लाखों रूपये की उगाही की जा रही थी। 

 अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पी एम श्री हायर सेकंडरी व हाईस्कूल बसना के छात्र छात्राओं से शिक्षण शुल्क,क्रीड़ा शुल्क के नाम पर प्रत्येक छात्र छात्राओं से 445 रूपये की राशि वसूली की गई है। जबकि पी एम श्री के नाम पर चल रहे स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा का प्रावधान है। शासन के द्वारा शिक्षा के नाम पर प्रत्येक योजनान्तर्गत स्कूलों को पर्याप्त राशि प्रदान की जा रही है। परंतु शासन के इन नुमाइंदों के द्वारा उपरोक्त राशियों के दोहन करने के बाद भी नित नये नये तरीके से उगाही कर शासन की छबि को धूमिल करने कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।आखिर शिक्षा विभाग में जमी यह भ्रष्टाचार की जड़ें कब खत्म होगी।

  उल्लेखनीय है कि आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में अध्यनरत छात्र छात्राओं का पी एम श्री स्कूल के नाम पर प्रवेश दिलाया गया है।छ ग शासन शिक्षा विभाग के नियमानुसार नि: शुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है। हायर सेकेण्डरी स्कूल बसना के प्राचार्य सुरेश पटेल के द्वारा स्वीकार किया गया है कि पिछले वर्ष भी शुल्क लिया गया है और अभी वर्तमान में लिया जा रहा है। मीडिया से चर्चा उपरांत शुल्क वापस किये जाने की बात प्राचार्य ने कहा है लेकिन अभी तक राशि वापस नहीं की गई है।

 गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इस तरह से स्कूलों में की जा रही अवैध उगाही से यह प्रतीत होता है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी मजबूत है। क्या विगत वर्षों में छात्र छात्राओं से ली गई राशि को शिक्षा विभाग वापस दिला पायेगी या नहीं यह एक गंभीर सवाल है ?

Post Bottom Ad

ad inner footer