विधायक के प्रयास से धान उपार्जन केंद्रों में 110 चबूतरा निर्माण की स्वीकृति - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 9, 2020

विधायक के प्रयास से धान उपार्जन केंद्रों में 110 चबूतरा निर्माण की स्वीकृति

महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से धान उपार्जन केंद्रों में 110 नग चबूतरा निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है।  जिसमें धान उपार्जन केंद्र जलकी में 6 नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र लहंगर दस नग चबूतरा , खटटी में हाईस्कूल के पीछे  पांच नग व बीएसएनएल टावर के पास दस नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र झालखम्हरिया में दस नग, धान उपार्जन केंद्र नवागांव में पांच नग, धान उपार्जन केंद्र बनपचरी में पांच नग, धान उपार्जन केंद्र बरोंडाबाजार में चार नग, धान उपार्जन केंद्र बम्हनी दस नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र शेर के पीछे दस नग चबूतरा व उपार्जन केंद्र के आगे आठ नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र सराईपाली नरतोरा में दस नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र रायतुम में छग नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र सरेकेल में चार चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र नरतोरा में दो चबूतरा निर्माण तथा बेमचा उपार्जन केंद्र में पांच नग चबूतरा निर्माण शामिल हैं।

बनेगा सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल

विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए एक करोड़ 92 लाख की स्वीकृति मिली है। करीब डेढ़ एकड भूमि में इसका निर्माण किया जाएगा। सहायक आयुक्त ट्रायबल विभाग ने स्वीकृति मिलने के साथ ही स्थल चयन को लेकर कवायद शुरू कर दी है। बताया जाता है कि महासमुंद सीमा क्षेत्र से लगे गांवों में छात्रावास भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि की उपलब्धता के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer