महासमुंद। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से धान उपार्जन केंद्रों में 110 नग चबूतरा निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। जिसमें धान उपार्जन केंद्र जलकी में 6 नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र लहंगर दस नग चबूतरा , खटटी में हाईस्कूल के पीछे पांच नग व बीएसएनएल टावर के पास दस नग चबूतरा, धान उपार्जन केंद्र झालखम्हरिया में दस नग, धान उपार्जन केंद्र नवागांव में पांच नग, धान उपार्जन केंद्र बनपचरी में पांच नग, धान उपार्जन केंद्र बरोंडाबाजार में चार नग, धान उपार्जन केंद्र बम्हनी दस नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र शेर के पीछे दस नग चबूतरा व उपार्जन केंद्र के आगे आठ नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र सराईपाली नरतोरा में दस नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र रायतुम में छग नग चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र सरेकेल में चार चबूतरा निर्माण, धान उपार्जन केंद्र नरतोरा में दो चबूतरा निर्माण तथा बेमचा उपार्जन केंद्र में पांच नग चबूतरा निर्माण शामिल हैं।
Post Top Ad
Tuesday, June 9, 2020

विधायक के प्रयास से धान उपार्जन केंद्रों में 110 चबूतरा निर्माण की स्वीकृति
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)