बिलासपुर। फरार चोर के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में 2 और चोरी का खुलासा हुआ सरकण्डा पुलिस ने चोर व खरीददार को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से तकरीबन पौने दो लाख का माल जब्त किया गया है। चोरी व अन्य अपराध की पतासाजी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और सरकंडा थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे द्वारा लगातार सरकंडा क्षेत्र के आदतन बदमाशों और संदिग्धों की धरपकड़ व पूछताछ जारी है । इसी दौरान उनके हाथ आदतन बदमाश देवेंद्र वैष्णव लगा । राजकिशोर नगर अटल आवास में रहने वाले देवेंद्र वैष्णव से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपने भाई टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव और गोपी उर्फ बबली निषाद के साथ मिलकर सरकंडा क्षेत्र में दो और तोरवा थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। थाना सरकण्डा में डीएसपी निमिषा पाण्डेय व सरकण्डा टीआई ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 10 दिन पूर्व देवरीखुर्द में रिटायर्ड रेलकर्मी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरो को पकड़ा था । इस प्रकरण में उनका एक साथी फरार था , जिसके पकड़े जाने पर 2 अन्य मामले का खुलासा हुआ है ।
सरकंडा थाना क्षेत्र में मोपका सुंदर नगर में 24 मार्च को रोहित कुमार साहू के घर ताला तोड़कर इन लोगों ने सोने चांदी के जेवर ?,12,000 रु नगदी की चोरी की थी। इसी तरह 19 मई को भी इन लोगों ने एक और जगह इसी तरह घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए चुरा लिए थे। सरकंडा पुलिस इस मामले में चोर की तलाश कर रही थी । पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने देवेंद्र वैष्णव और चोरी का सामान खरीदने वाले मुन्ना सोनी को हिरासत में लेकर उसके पास से सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का टॉप्स लटकन, सोने का लॉकेट, 12 जोड़ी चांदी के पायल ,चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच तथा चांदी के सिक्के बरामद किए । जिसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस इनके साथी धीरेंद्र वैष्णव और गोपी निषाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। वही देवेंद्र वैष्णव की उसे तलाश थी । नए खुलासे के बाद देवेंद्र वैष्णव के साथ चोरी का माल खरीदने वाले लोधी पारा सरकंडा निवासी मुन्ना सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
सरकंडा थाना क्षेत्र में मोपका सुंदर नगर में 24 मार्च को रोहित कुमार साहू के घर ताला तोड़कर इन लोगों ने सोने चांदी के जेवर ?,12,000 रु नगदी की चोरी की थी। इसी तरह 19 मई को भी इन लोगों ने एक और जगह इसी तरह घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए चुरा लिए थे। सरकंडा पुलिस इस मामले में चोर की तलाश कर रही थी । पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने देवेंद्र वैष्णव और चोरी का सामान खरीदने वाले मुन्ना सोनी को हिरासत में लेकर उसके पास से सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का टॉप्स लटकन, सोने का लॉकेट, 12 जोड़ी चांदी के पायल ,चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच तथा चांदी के सिक्के बरामद किए । जिसकी कीमत करीब 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस इनके साथी धीरेंद्र वैष्णव और गोपी निषाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। वही देवेंद्र वैष्णव की उसे तलाश थी । नए खुलासे के बाद देवेंद्र वैष्णव के साथ चोरी का माल खरीदने वाले लोधी पारा सरकंडा निवासी मुन्ना सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।