लॉकडाउन में श्रमदान कर बना ली 3 किमी सड़क - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 12, 2020

लॉकडाउन में श्रमदान कर बना ली 3 किमी सड़क

राजनांदगांव। कोरोना के संकटकाल में जहां लोग घरों में दुबक गए हैं, वहीं जिला मुख्यालय से करीब 120 किमी दूर मानपुर ब्लॉक के अंतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित आदिवासी गांव खुरसेकला के ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान श्रमदान कर तीन
किमी लंबी सड़क बना ली है। आजादी के बाद से पिछले करीब 70 वर्षों से ग्रामीण गांव में सड़क निर्माण की बाट जोह रहे थे। शासन-प्रशासन को दर्जनों बार आवेदन देकर थक चुके हैं। जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते भी ग्रामीण जब थक गए तो लॉकडाउन में गांव वालों ने बैठक करके खुद ही सड़क निर्माण करने का फैसला लिया। फिर क्या...? 15 से 20 दिनों में ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर श्रमदान से ही तीन किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली।
अब महज डेढ़ किमी का रास्ता ही बाकी रह गया है। इसे भी ग्रामीण दो-चार दिन में कम्प्लीट करने की तैयारी में है। ग्रामीणों से जब इस फैसले की पड़ताल की गई, तो इसमें गांव वालों की पीड़ा सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाता है। सड़क नहीं होने से ब्लॉक मुख्यालय ही नहीं आसपास के गांव से भी संपर्क नहीं रहता। जिसके कारण बारिश से पहले कोरोना के संकटकाल में ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने गांव में सड़क बना ली है।

बारिश में अब गांव नहीं बनेगा टापू

मानपुर ब्लॉक का अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित आदिवासी गांव हर साल बारिश में टापू बन जाता है। गांव में सड़क नहीं होने की वजह से बारिश के दिनों में मुख्यालय ही नहीं आसपास के गांवों से भी संपर्क नहीं होता था। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने गांव में ही बैठक करके प्रस्ताव बनाया और श्रमदान करके ग्रामीणों ने तीन किमी तक कच्ची सड़क बना डाली।

Post Bottom Ad

ad inner footer