अरपा किनारे 50 साल पुराना कब्जा हटाने को लेकर हुआ विवाद, निगम व पुलिस से भिड़े रहवासी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 27, 2020

अरपा किनारे 50 साल पुराना कब्जा हटाने को लेकर हुआ विवाद, निगम व पुलिस से भिड़े रहवासी

बिलासपुर। अरपा के उन्नयन हेतु जिला प्रशासन और नगर-निगम ने मकानों-दुकानों को धराशायी करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार 27 जून को शनिचरी, गोंडपारा और बाल्मिकी चौक पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई जिसमें जमकर विवाद हुआ निगम व पुलिस से झूमाझटकी हुई ।
अरपा रिवर रोड निर्माण के लिए 50 साल पुराने कब्जाधारियों को निगम बलपूर्वक खदेड़ रहा है गोड़पारा क्षेत्र में हालांकि कई कब्जा धारियों ने स्वेच्छा से मकान खाली कर दिए हैं लेकिन कुछ स्थानों पर मकान खाली कराए जाने मशक्कत करनी पड़ रही है । शनिवार को निगम का अतिक्रमण दस्ता कोतवाली पुलिस के साथ मकान तोड़ने पहुंचा। यहां 80 मकान तोड़े जाने हैं  मकान तोड़ने का विरोध कर रहे बेजा कब्जाधारियों ने निगम कर्मी और पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच झुमा झपटी और हाथापाई के बाद कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में  लिया है, जिन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया है। गोड़पारा क्षेत्र मैं नदी किनारे बेजा कब्जा में बने मकानों को सिलसिलेवार ढंग से हटाया जा रहा है। लगातार क्षेत्र के नागरिकों के साथ बैठक लेकर निर्णय लिया जा रहा है। एक दिन पहले ही इन मकानों को तोड़ने पर सहमति बनी थी लेकिन बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने विरोध और हंगामा शुरू कर दिया। शनिवार की कार्रवाई के साथ निगम अधिकारियों ने मकानों को खाली करने का के लिए अतिरिक्त समय दिया है, जिन पर भी जल्द ही कार्यवाही होगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer