क्वारैंटाइन सेंटर में भूत ! श्रमिक बोले- यहां हम नहीं रहेंगे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

क्वारैंटाइन सेंटर में भूत ! श्रमिक बोले- यहां हम नहीं रहेंगे

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के क्वारैंटाइन सेंटर में अक्सर खाना खराब, रहने की दिक्कत और लापरवाही से मौत की शिकायतें सामने आई हैं। वहीं बलौदाबाजार के एक क्वारैंटाइन सेंटर में अब भूतों के चर्चा हैं। क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को कहना है कि वहां भूतों का साया है। रात होते ही पायल की आवाज सुनाई देती है। दीवारों पर पैरों के निशान भी मिले हैं। ऐसे में श्रमिकों ने वहां रहने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रमिकों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया।

रात भर डरकर नहीं सोते श्रमिक

दरअसल, कसडोल के सेल गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 22 श्रमिक रुके हुए थे। श्रमिकों का दावा है कि रात में पायल की आवाज आती है, लेकिन पूछने पर कोई जवाब नहीं देता। ऐसा रात 11 बजे से 2 बजे तक चलता है। इस दौरान डरकर कोई भी सो नहीं पाता। सुबह जब उठकर देखते हैं तो दीवारों पर पैरों के निशान मिलते हैं। शनिवार और रविवार को भी ऐसा ही हुआ।

सरपंच से की गई शिकायत, बैगा से कराएंगे झाड़-फूंक

श्रमिकों ने इसको लेकर गांव के सरपंच और अन्य लोगों से शिकायत की। इसके बाद सोमवार को श्रमिकों को मिडिल स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पंच ने बताया कि शिकायत के बाद स्कूल के चेक किया गया है, लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं दिखाई दी है। उनका कहना है कि मजदूरों ने शिकायत की है। अब झाड़-फूंक कराएंगे, इसके लिए बैगा को बुला रहे हैं। मजदूरों को दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer