बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के क्वारैंटाइन सेंटर में अक्सर खाना खराब, रहने की दिक्कत और लापरवाही से मौत की शिकायतें सामने आई हैं। वहीं बलौदाबाजार के एक क्वारैंटाइन सेंटर में अब भूतों के चर्चा हैं। क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को कहना है कि वहां भूतों का साया है। रात होते ही पायल की आवाज सुनाई देती है। दीवारों पर पैरों के निशान भी मिले हैं। ऐसे में श्रमिकों ने वहां रहने से मना कर दिया है। इसके बाद श्रमिकों को वहां से शिफ्ट कर दिया गया।
Post Top Ad
Monday, June 22, 2020

क्वारैंटाइन सेंटर में भूत ! श्रमिक बोले- यहां हम नहीं रहेंगे
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)