बसना। बसना के वरिष्ठ पत्रकार,रिपोर्टर क्रांति पाक्षिक अखबार के संपादक समवेत शिखर दैनिक अखबार के संवाददाता,छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान का सम्मान ब्रेकिंग ए डी एन न्यूज के प्रधान संपादक ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार कार्यकर्ता संघ अनीस लाला दानी ने कहा कि जमीन से उठकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हूये अन्य प्रदेशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बसना नगर का नाम रोशन किया है। बसना से महज मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बरोली से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कलमवीर दीवान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बसना शहर के लिये गौरव का विषय है कि कलम की ताकत का एहसास उन्होंने कराया है।पत्रकारिता आज की परिस्थिति में बहुत बड़ी चुनौती है। प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया मे काफी अंतर है। समय के हिसाब सभी को चलना चाहिए परंतु खबर अगर बने तो पूरे तथ्यों के साथ बने और प्रमाणिकता के साथ रहे।आज की परिस्थिति में बहुत से व्हाटसप पत्रकार बन गए जो समाज और जन मानस के हित मे नहीं है। आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए समाज का विकास कैसे हो,राजनीति का परिदृश्य कैसा होना चाहिये। आम जनता के हित मे मीडिया की क्या भूमिका होनी चाहिए। इस विषय पर चिंतन मनन करने की आवश्यकता है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)