महासमुंद. जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 जून 2020 महासमुंद जिले में आज पूर्णा के 12 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिक गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना विकासखंड के ग्राम जलकोट में दो और बरतिया भट्ठा में दो मंडावरी में एक कुम्हारी में एक सरायपाली में एक सुखी पाली में एक सरायपाली के ग्राम 2 ग्राम में 2 कामा सिर बोर्ड में एक व्यक्ति एवं महासमुंद नगर पालिका परिषद में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है इसमें से 11 व्यक्ति होम क्वारेंटिन्न सेंटर में हैं एवं एक व्यक्ति होम होम क्वेयरंटी न में है इसमें से 9 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं
Post Top Ad
Wednesday, June 3, 2020
Home
Unlabelled
महासमुंद जिले में आज कोरोना के 12 मरीज मिले
महासमुंद जिले में आज कोरोना के 12 मरीज मिले
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)

