फर्जी पुलिस अफसर बनकर वसूली कर रहे बंटी बबली पुलिस के हत्थे चढ़े - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 11, 2020

फर्जी पुलिस अफसर बनकर वसूली कर रहे बंटी बबली पुलिस के हत्थे चढ़े

बिलासपुर। पुलिस के भय को कैश कराने शहर के युवक युवती चमचमाती स्कॉर्पियो में सवार होकर सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम में लॉक डाउन का उल्लंघन करना बताते हुए फर्जी पुलिस अफसर बनकर ग्रामीणों से धड़ल्ले से वसूली कर रहे थे ग्रामीणों पर रौब जमाने कई दुकानदारों से जबरिया पेट्रोल और महुआ की जब्ती भी इनके द्वारा की गई। फर्जी पुलिस अधिकारियों के क्रियाकलापों पर शंका होने के बाद सीपत पुलिस को सूचना दी गई तत्पश्चात सीपत थाना प्रभारी मान सिंह राठिया के निर्देश  ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों से  फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर मास्क नही लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने पर जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले ठग बंटी व बबली को रंगे? हाथ सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम करमा निवासी शिव कुमार साहू गांव में किराना दुकान चलाता है। गुरुवार की सुबह 11 बजे दुकान में था, उसी समय सफेद रंग के स्कार्पियो क्रमांक सीजी 10 यू वी 1636 में एक पुरूष व महिला आई। दोनों ने शिव कुमार को मास्क नही लगाने तथा सोसल डिस्टेसिग का पालन नही करने पर साथ में थाना चलने, जेल भेजने की धमकी दी। दुकानदार द्वारा गलती हो गई कहने पर 2 हजार रु जुमार्ना भरने पर छोड़ने की बात कही। शिव कुमार ने डर कर दो हजार रु उन्हें दिये। इसके बाद दोनों ने गांव के अन्य दुकानदारों से भी अवैध वसूली की । दोनों स्वयं को सीआईडी अधिकारी बता रहे थे। गांव के एक युवक को संदेह होने सीपत टीआई को फोन कर इस संबंध में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुँच कर दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आशीष पांडेय व नूपुर शर्मा निवासी बिलासपुर होना बताया है। पुलिस ने उन दोनों को और साथ में  वाहन चालक देवव्रत मरावी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer