पहले मंदिर से गहनों की चोरी, फिर मंदिर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, 24 घंटे बाद भी पुलिस ग्रामीणों को नहीं करा पाई शांत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

पहले मंदिर से गहनों की चोरी, फिर मंदिर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, 24 घंटे बाद भी पुलिस ग्रामीणों को नहीं करा पाई शांत

बालोद। डौंडीलोहारा मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड स्थित काली मंदिर में शनिवार को फांसी के फंदे पर लटके युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल घटनास्थल पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक धनगांव निवासी उचित कुमार मानकर बताया जा रहा है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सुलह होती नजर नहीं आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन जिलों की पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरी रात ग्रामीण शव को नहीं लेने की बात करते हुए रतजगा करते रहे। वहीं पुलिस पुलिस प्रशासन उन्हें समझाने में लगी रही। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस व्यक्ति के शिकायत के बात उचित कुमार को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था वह कौन व्यक्ति है उसके संबंध में आखिर पुलिस क्यों छूपा रही है।
दरअसल जिस मंदिर में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है वहां बीते दिनों मूर्ति के गहने चोरी हुए थे। मृतक मंदिर का सफाई कर्मचारी है। चोरी की शिकायत की सूचना पुलिस को मिलने के बाद युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया था।

शव लेने से परिजनों ने किया इनकार, समझाईश में जुटी पुलिस

शव का पीएम कराने के बाद पुलिस मृतक के गांव धनगांव पहुँची। वहाँ पुलिस के पहुँचते ही परिजनों समेत गांव के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और शव लेने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस परिजनों की समझाईश में जूटी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात

मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी संख्या में तीन जिलों की पुलिस बल तैनात की गई है। पुलिस लगातार मामले को सुलझाने में लगी हुई है। वहीं ग्रामीण भारी हंगामा करते दिख रहे हैं।

समझाइश देने पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार

परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए डौंडीलोहारा एसडीएम व तहसीलदार भी घटनास्थल पहुंचे। लगातार परिजनों को समझाइश देकर शव सौंपने का प्रयास किया जा रहा है।

पूछताछ के लिए बुलाया था थाना, फिर छोड़ दिया गया : टीआई

डौंडीलोहारा थाना टीआई ने इस घटना क्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले मंदिर में चोरी हुई थी। इसको लेकर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। आज मंदिर परिसर में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer