रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 277 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2772 हो गए हैं। आज 267 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
आज कुल नए 277 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11,रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06 कबीरधाम से 05,कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03 कांकेर से 02,जांजगीर-चांपा से 01। आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज दुर्ग निवासिनी 63 वर्षीय महिला जो कि विगत 02 वर्षों से आमाशय के कैन्सर से पीड़ित थी व कीमोथेरेपी प्राप्त कर रही थी, सांस की तकलीफ होने की वजह से, कोविड पॉजीटिव दिनांक 26.07.2020 को पाए जाने के उपरांत एम्स आई.सी.यू. में भर्ती थी,उपचार के दौरान ही गंभीर दशा को प्राप्त महिला की हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से दिनांक 28.07.2020 को प्रात: मृत्यु हो गई।
आज कुल नए 277 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11,रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06 कबीरधाम से 05,कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03 कांकेर से 02,जांजगीर-चांपा से 01। आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज दुर्ग निवासिनी 63 वर्षीय महिला जो कि विगत 02 वर्षों से आमाशय के कैन्सर से पीड़ित थी व कीमोथेरेपी प्राप्त कर रही थी, सांस की तकलीफ होने की वजह से, कोविड पॉजीटिव दिनांक 26.07.2020 को पाए जाने के उपरांत एम्स आई.सी.यू. में भर्ती थी,उपचार के दौरान ही गंभीर दशा को प्राप्त महिला की हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से दिनांक 28.07.2020 को प्रात: मृत्यु हो गई।