जिला गरियाबंद के ग्राम पंचायत कुटेना में अवैध रूप से पैरी नदी से रेत खनन कर अवैध भंडारण शुरू - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

जिला गरियाबंद के ग्राम पंचायत कुटेना में अवैध रूप से पैरी नदी से रेत खनन कर अवैध भंडारण शुरू

एनजीटी को हासिये में डाल कर शुरू कर दिया अवैध खनन और भंडारण

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य मेंं अवैध रेत उत्खनन का अखबारों और सोशलमीडिया हर दिन नया मामला प्रकाश में आता है । लगभग रेत माफियाओं ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अपना कारनामा कर रहे हैं। जिला गरियाबंद भी अछूता नहीं है, यहाँ कुटेना पैरी नदी स्थित न कोई घाट की स्वीकृतिहै और ना भंडारण का का अनुमति। फिर भी रेत माफियाओं के द्वारा डंके के चोट पर अवैध खनन और भंडारण कर रहे हैं वह भी विभागीय साठगांठ होने का इशारा कर रहा है। 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी गौंण खनन प्रतिबंधित है फिर भी रेत खनन गरियाबंद मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पांडुका से लगे गाँव कुटेना में रातोंरात अवैध रेत भंडारण हो रहा है और जिला प्रशासन को पता तक नहीं चलता या फिर स्थानीय रेत माफियाओं के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अवैध भंडारण कर रहे हैं।
अब अगर प्रशासन के द्वारा इस तरह का कृत करने मेंं संकल्पित है तो आम जनता मुकदर्शक बनने में मजबूर हो जाता है। लगभग रेत माफियाओं का स्थानीय दलालों और विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर अवैध खनन परिवहन को अंजाम देते आ रहे हैं। पैरी नदी कुटेना में न घाट स्वीकृत किया है और न भंडारण का अनुमति फिर भी पर रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है विगत दो दिन पहले शुरू किया गया। जिला खनिज प्रशासन के मुकदर्शक बने रहने पर अवैध रूप से खनन कर भंडारण  शुरू हो गया ।

Post Bottom Ad

ad inner footer