रायपुर। प्रदेश में आज 1045 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इसी के साथ अब प्रदेश में टोटल पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 24386 हो गया है। अब प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीजो की संख्या 10012 हो गयी है। आज कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से अबतक के 229 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज 413 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटे है। अब प्रदेश में ठीक होने वालों का आकड़ा 14145 हो गया है।
आज कुल मिले 1045 कोरोना मरीजो में रायपुर से 514, दुर्ग से 112,रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर 23, नारायणपुर व सरगुजा से 20-20, धमतरी18, कांकेर 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर 11, कबीरधाम 9, कोण्डागांव व सुकमा से 7-7, दंतेवाड़ा से 6, बलरामपुर व अन्य राज्य से 3-3, गौरेला-पेर्ण्ड-मारवाही व जशपुर से 1-1 मिले है।