बसना। विश्व महामारी कोरोना के इस संकट में बरसते पानी में भी अपनी ड्यूटी निभाने वाले ऐसे कम ही शिक्षक आज के समय में मिलते है वहीं आज भारी बारिश के बावजूद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूकेल के छात्रों को गिधापाली, बानीपाली और बरबसपुर जाकर गणवेश वितरण किया।
गणवेश पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए, घर पहुँच गणवेश पाकर स्कूली बच्चे व पालकों ने शिक्षिका चातुरी नंद को धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि शिक्षिका चातुरी नंद कोरोना काल में आॅनलाइन कक्षाओं के साथ ही अन्य शिक्षिकीय कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। चातुरी नंद शिक्षकीय कार्य के अलावा समाज सेवा,रचनात्मक कार्यों विशेष रूचि रखती हैं। समाज हित में युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करती हैं।इनके नेतृत्व मे आम जनता के हित में अनेकों कार्य संपादित किया जा रहा है। गरीब,असहाय लोगों की सेवा करने मे भी आगे रहती हैं। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचा कर दिलाने मे मदद करती हैं।
आनलाइन शिक्षा देने के लिए मिला है प्रशस्ति पत्र
आनलाइन कक्षाएं लेने के लिए शिक्षिका चातुरी नंद को शिक्षा विभाग की ओर प्रशस्ति पत्र भी मिल चुका है। अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी रखते हुए लगातार आगे बढ़ रही है।
आईये जानते हैं चातुरी नंद ने क्या कहा
मैं बचपन से ही पढ़ाई लिखाई मे विशेष रूचि रखती थी। स्टूडेंट लाईफ मे मेधावी छात्रा रही हूँ। खेलकूद मे भी आगे रहती थी। मै बहुत ही जिद्दी थी इसे करना है तो करना है।परिणय सूत्र मे बंधने के पश्चात मेरे पति से प्रेरणा मिली कि समाज सेवा करते हुए निचले तबके के लोगों को उठाकर मुख्य धारा में जोड़ना है। आज मै वही कर रही हूँ।