लोगों में आक्रोश महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को हटाने की उठ रही मांग
जिसके कारण मरीजों के परिजन निजी वाहनों से अपने मरीजों को अस्पताल पहुंचाते हैं जिससे उन्हें धन और समय दोनों की बर्बादी होती है, कई मौकों मे तो आधे रास्ते में ही जचकी हो जाती है ।
जिसके कारण महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को लापरवाही होती है । कभी कभी तो हालात यह भी होता है कि जिस मरीज़ को समय पर उपचार नहीं मिल पाता वह भी समय के अभाव के चलते अपना दम तोड़ देते हैं ।
जिसके कारण मरीज अपने आप को असहज महसूस करते हैं । यह सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलना होता है किंतु महती योजना का लाभ सांकरा क्षेत्र के लोगों को 102 के कर्मचारियों की वजह से मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है । कर्मचारियों के इस लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के आम नागरिक त्रस्त व परेशान हैं। कर्मचारियों के इस बर्ताव को लेकर उन्हें सांकरा से हटाए जाने की मांग की जा रही है ।
इन दोनों के खिलाफ शिकायतें मुझे मिल चुकी है जिसकी जांच जारी है।पुष्टि के दौरान जिस हिसाब से क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायतें मिल रही है। इन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।
रमेश राव जिला प्रभारी
102 महतारी एक्सप्रेस महासमुन्द