102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की लापरवाही से आम जनता त्रस्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 5, 2021

102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों की लापरवाही से आम जनता त्रस्त


लोगों में आक्रोश महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को हटाने की उठ रही मांग


सुनील यादव, बसना/ बसना वि. खं. अंतर्गत सांकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित महतारी एक्सप्रेस 102 के कर्मचारी राजेंद्र यादव कैप्टन एवं ई एम टी खिलेंद्र कुमार की लापरवाही  के वजह से क्षेत्र के लोगों को महतारी एक्सप्रेस का लाभ नहीं मिल पा रहा है । 102 में  फोन लगाने के बाद भी कर्मचारी समय पर मरीज के पास नहीं पहुंचते हैं और पहुंचते भी हैं तो देर से, इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

जिसके कारण मरीजों के परिजन निजी वाहनों से अपने मरीजों को अस्पताल पहुंचाते हैं जिससे उन्हें धन और समय दोनों की बर्बादी होती है, कई मौकों मे तो आधे रास्ते में ही जचकी हो जाती है ।

जिसके कारण महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को लापरवाही होती है । कभी कभी तो हालात यह भी होता है कि जिस मरीज़ को समय पर उपचार नहीं मिल पाता वह भी समय के अभाव के चलते अपना दम तोड़ देते हैं ।

जिसके कारण मरीज अपने आप को असहज महसूस करते हैं । यह सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलना होता है किंतु महती योजना का लाभ सांकरा क्षेत्र के लोगों को 102 के कर्मचारियों की वजह से मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है । कर्मचारियों के इस लापरवाही के चलते इस क्षेत्र के आम नागरिक त्रस्त व परेशान हैं।  कर्मचारियों के इस बर्ताव को लेकर उन्हें सांकरा से हटाए जाने की मांग की जा रही है ।


इन दोनों के खिलाफ शिकायतें मुझे मिल चुकी है जिसकी जांच जारी है।पुष्टि के दौरान जिस हिसाब से क्षेत्र के लोगों द्वारा  शिकायतें मिल रही है।  इन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। 

रमेश राव जिला प्रभारी 

102 महतारी एक्सप्रेस महासमुन्द

Post Bottom Ad

ad inner footer