गरियाबंद/ भाजपा महिला मोर्चा ने एक ओर जहां प्रदेश में बढ़ रहे लगातार अपराध और महिलाओं पर हो रहे दुष्कर्म को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रधान मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया ।
गरियाबंद मुख्यालय में आज भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसमे एक ओर जहां भाजपा के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,संदीप शर्मा प्रदेश प्रभारी किसान मोर्चा, राजेश साहू जिलाध्यक्ष और अंजू नायक जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के अगवानी में जिले भर से आए भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे लगातार अपराध और महिलाओं पर हो रहे दुष्कर्म को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करजमकर नारेबाजी करते रहे ।
शाम पांच बजे महामहिम के नाम तहसीलदार कुसुम प्रधान को ज्ञापन सौंपा । तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के कि मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल में बढ़ते दामों को विरोध करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया । भारी मात्रा में पुलिस की मौजूदगी दर्ज थी जिसके चलते नगर के मुख्य तिरंगा चौंक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर
झुमा झटकी हुई और पुतला दहन को रोका गया । फिर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते रहे।