अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के बहूप्रतीक्षित मांग हुआ पूरा, विद्युत अधिनियम के प्रकरणों की सुनवाई सारंगढ़ में होगा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 13, 2021

अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के बहूप्रतीक्षित मांग हुआ पूरा, विद्युत अधिनियम के प्रकरणों की सुनवाई सारंगढ़ में होगा

सारंगढ़। अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के बहू प्रतीक्षित मांग विद्युत अधिनियम के प्रकरणों की सुनवाई सारंगढ़ क्षेत्र के जनता को सहज सुलभ न्याय मिलने के लिए संघ के द्वारा लंबे समय से मांग की जारी थी, जिसे माननीय उच्च न्यायाधिपति महोदय एवम् उच्च न्यायालय रजिस्टर जनरल दीपक तिवारी जी, एवम् माननीय विधि सचिव राम कुमार तिवारी जी एवम् जिला एवम् सत्र न्यायाधीश रमाशंकर प्रसाद जी व सारंगढ़ न्यायलय अपर सत्र जिला न्यायाधीश श्री अवस्थी साहब जी के द्वारा सारंगढ़ वासियों एवम् अधिवक्ता संघ के उपरोक्त मांग को पूरा करने के लिए अधिवक्ता संघ सारंगढ़ हृदय से आभारी है अध्यक्ष विजय तिवारी, उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल, सचिव प्रफुल्ल तिवारी सहित अधिवक्ता संघ सदस्य उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer