बिलाईगढ कैथा बालक का दादा बोल रहा हूं कहते हुए 5 वर्षीय बालक का अपहरण फिरौती के लिए ₹5,00000 की गई थी मांग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 5, 2021

बिलाईगढ कैथा बालक का दादा बोल रहा हूं कहते हुए 5 वर्षीय बालक का अपहरण फिरौती के लिए ₹5,00000 की गई थी मांग


 05 वर्षीय बालक को अपहरण और फिरौती के लिए ₹5,00000 मांगने वाले आरोपी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बलौदा बाज़ार के द्वारा सिद्धदोष पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।ग्राम कैथा के एक 5 वर्षीय बालक स्कूल वैन में ग्राम पवनी स्कूल जाने के लिए निकला था तभी वैन के चालक को आरोपी के द्वारा फोन करके आवाज बदलते अपहृत बालक का दादा बोल रहा हूं कहते हुए बालक को रास्ते में ग्राम पचरी एटीएम के पास उतारने को बोलकर उसी स्थान से बालक को अपहरण कर बालक के पिता को ₹500000 की फिरौती की मांग की गई थी उक्त सूचना *थाना बिलाईगढ पुलिस तात्कालिक थाना प्रभारी महेश ध्रुव को मिलने पर उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम तैयार की गई ।थाना बिलाईगढ के एएसआई ओम साहू और उपलब्ध बल के साथ प्रार्थी को लेकर तत्काल घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर करते हुऐ सूचना मिला। की एक लड़का जो मुंह में गमछा बांधा हुआ है अपने बाइक में एक स्कूली बच्चे को बैठा कर गोरबा, ताला गांव की तरफ जा रहे हैं CCTV को देखने और हुलिया मिलान करने पर ग्राम कैथा का ही दुर्गेश साहू से हुलिया मिलान होना बताएं। आरोपी दुर्गेश साहू का मोबाइल नंबर बंद था तथा घटना में एक अन्य नंबर का उपयोग कर रहा था आरोपी दुर्गेश साहू का लोकेशन लेते हुए आगे बढ़े साथ ही उस रूट का सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर आरोपी दुर्गेश साहू के द्वारा बालक को बिर्रा और डबरा के शराब भट्टी के CCTV में दिखा था तथा आरोपी के द्वारा अपने आवाज को बदलते हुए बालक के पिता को कॉल करके ₹500000 की फिरौती की मांग कर रहा था। आरोपी दुर्गेश साहू को ग्राम सपोस , डभरा जांजगीर के पास ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया साथ ही अपहृत बालक को बरामद किया गया था आरोपी दुर्गेश साहू गिरफ्तारी दिनांक से सजा के निर्णय दिनांक तक करीबन 2 साल 7 माह 9 दिनों तक न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध था जिस पर दिनांक 3 /9/ 2021 को न्यायधीश ऋषि कुमार बर्मन प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बलौदाबाज़ार* के द्वारा आरोपी दुर्गेश साहू को उक्त मामलों में सिद्ध दोष पाते हुए *आजीवन कारावास* की सजा सुनाई गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer