शासकीय मार्ग का अवरोध हटाने के लिए सरपंच के खिलाफ लामबंद हुआ शाला विकास समिति
सारंगढ़!! सारंगढ़ से महज 16 किलोमीटर दूर केडार बांध के आंचल में बसे गांव अमलडीहा का मामला सामने आया है जिसमें सरपंच के खिलाफ जनाक्रोश देखा गया है गौरतलब हो कि अंचल के लोगो ने सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे से शिकायत किया है! शिकायत पत्र के अनुसार अमलडीहा सरपंच द्वारा जबरन मार्ग को अवरुद्ध कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाए जाने का मामला प्रकाश में आया है,
शिकायत की कॉपी |
हाल जानकारी के अनुसार केडार हायर सेकेंडरी स्कूल में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पीडब्लूडी विभाग के द्वारा छात्रावास के लिए सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, तब संबंध में उक्त सड़क को अमलडीहा सरपंच और उसके कर्मचारी पुत्र अनिल साहू के द्वारा मार्ग को बाधित कर
शासकीय कार्य में बाधा डाला जा रहा है, जिसकी शिकायत एवं निराकरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के द्वारा आवेदन दी गई है, अब देखना होता है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है, इस मार्ग बाधा से समस्त ग्राम वासियों में एवं क्षेत्र में रोश व्याप्त