पिता के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर बेटा कराया जमीन की रजिस्ट्री, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 26, 2022

पिता के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर बेटा कराया जमीन की रजिस्ट्री, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार....



@Ripoter kranti news

चक्रधरनगर थाने में तीन आरोपियों पर दर्ज है धोखाधड़ी का अपराध....

 रायगढ़ थाना चक्रधरनगर में गांधी गंज रायगढ़ में रहने वाले अनिल अग्रवाल (उम्र 32 वर्ष) द्वारा ग्राम चंघोरी थाना पुसौर निवासी सुखीचरण चौहान तथा सुशील गुप्ता निवासी पुसौर व उनके एक साथी द्वारा साथ मिलकर धोखाधड़ी कर जमीन कर जमीन की रजिस्ट्री करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता बताया कि इसकी छातामुड़ा रोड किनारे किराना दुकान हैं । दुकान में ग्राम चंघोरी का सुखीचरण चौहान का आता जाता था जिससे जान पहचान हो गया था जो कई बार पुसौर क्षेत्र में जमीन खरीद लो कहता था । अप्रैल 2021 में सुखीचरण अपने साथ एक आदमी को लेकर आया, वह व्यक्ति अपना नाम वेदव्यास गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता निवासी पुसौर का रहने वाला बताया और उसकी पुसौर में बाजार चौक के पास 10 डिसमिल जमीन को बेचना बताया । तब अनिल रतेरिया अपनी पत्नी को जमीन देखने पुसौर भेजा । जमीन दिखाते समय सुखीचरण चौहान, वेदव्यास नाम का व्यक्ति तथा सुशील गुप्ता तीनों साथ थे । सुशील गुप्ता एवं सुखीचरण चौहान जमीन को वेदव्यास का होना बताये, जमीन पसंद आने पर उनसे जमीन खरीदने का सौदा हुआ । दिनांक 14.07.2021 को स्टाम्प पेपर लेकर उप पंजीयक कार्यालय रायगढ़ में ग्राम पुसौर पटवारी हल्का नंबर 43 में स्थित भूमि खसरा नंबर 1067/2 शामिल खसरा नंबर 1091/3 से 4360 वर्ग फीट की रजिस्ट्री हुई । वेदव्यास नाम के व्यक्ति को जमीन सौदा की रकम 4,95,000 रू. नगद दिये। रजिस्ट्री के बाद पता चला कि सुखीचरण चौहान के साथ आया व्यक्ति जो अपने आप को वेदव्यास तथा जमीन का स्वामी बताया था वह फर्जी व्यक्ति है । जमीन का सही मालिक दूसरा वेदव्यास है जो सुशील गुप्ता का पिता है । इस प्रकार सुखीचरण चौहान, सुशील गुप्ता और वेदव्यास नाम का फर्जी व्यक्ति मिलकर धोखाधड़ी कर उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कराना पाये जाने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 449/2021 धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है अपराध विवेचना, आरोपियों की पतासाजी के दरमियान पाया गया कि ग्राम भैनापारा पुसौर का अशोक कुमार ‍सिदार, आरोपी सुशील कुमार गुप्ता का पिता वेदव्यास गुप्ता बनकर रजिस्ट्री के लिये उप पंजीयक कार्यालय में खड़ा हुआ था । आरोपी अशोक कुमार सिदार फर्जी रजिस्ट्री को भलीभांति जानते हुए आरोपी सुशील गुप्ता और सुखीचरण चौहान का साथ दिया जिस पर प्रकरण में धारा 419 भादवि जोड़ा गया । आरोपी अशोक सिदार को हिरासत में लेने पर सुशील कुमार गुप्ता द्वारा अपने पिता वेदव्यास का फर्जी आधार, कार्ड पैन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका बनवाकर वेदव्यास के स्थान पर उसका (अशोक कुमार) का फोटो लगाकर जमीन रजिस्ट्री करना बताया । आरोपी अशोक कुमार सिदार पिता पुनीराम सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी भैनापारा पुसौर थाना पुसौर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । टीआई अभिनव कांत के नेतृत्व में कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, सहायक उपनिरीक्षक राम खिलावन साहू, प्रधान आरक्षक अरुणा चौरसिया, आरक्षक श्वेत बारिक,विक्कु सिंह, की अहम भूमिका रही है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer