शहीदों की याद में शहीद स्मारक निर्माण किये जाने किया गया भूमि पूजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 23, 2023

शहीदों की याद में शहीद स्मारक निर्माण किये जाने किया गया भूमि पूजन

 




बसना- दशहरा मैदान बसना के मुख्य द्वार में शहीद स्मारक निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। 1971 भारत-पाक के युद्ध में शहीद हुए योगेश्वर दास जी, 18 जनवरी 2023 में मेजर गगनदीप सिंह जी एवं अन्य शहीदों की शहादत की याद में शहीद स्मारक निर्माण कार्य का भूमि पूजन पूरे विधि विधान के साथ पं किशोर महाराज द्वारा संपन्न किया गया।

 उल्लेखनीय है कि श्री गुरुद्वारा साहिब बसना के ग्रंथी स गौतम सिंह जी द्वारा वाहेगुरु जी सेअरदास कर शहीद स्मारक को निर्विघ्नता पूर्वक संपन्न कराने के लिए अरदास  एवं आरती की गई, पश्चात राष्ट्रगान किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर के प्रथम नागरिक गजेंद्र साहू द्वारा शहीद स्मारक के लिए ₹31000

डॉ संपत अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी, संस्थापक नीलांचल सेवा समिति के द्वारा 51000/- रुपये सहयोग के रूप में देने की घोषणा की।नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदगणों के द्वारा अपनी निधि से 251000 रूपये की राशि समर्पित करने की घोषणा की।


 कार्यक्रम को श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जिलाध्यक्ष भाजपा, प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष,सिक्ख समाज बसना के अध्यक्ष स मनजीत सिंह सलूजा, श्री राम जानकी मंदिर समिति अध्यक्ष  रमेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत बसना एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष इस्तियाक खैरानी ,हजूर साहिब से पहुंचे सरदार हरजीत सिंह ने  कार्यक्रम को संबोधन किया।

उपस्थित सभी नागरिकों ने अंचल के शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए स्मारक निर्माण को बसना अंचल का गौरव बताया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अभिषेक केशरी एसडीओपी सरायपाली, कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी बसना,मेजर गगनदीप सिंह भाटिया के पिता श्री  डा नगेंद्र सिंह प्रेम सपरिवार एवं नगर पंचायत के पार्षद गण, अंचल के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, मनजीत सिंघ छाबड़ा ने किया ।आभार प्रदर्शन पूर्व सैनिक लोकनाथ डड़सेना ने किया ।इस सफल आयोजन के लिए बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह पूरे बसना अंचलवासी एवं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 उक्त कार्यक्रम की जानकारी शहीद स्मारक निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य जयंती लाल अग्रवाल ने दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer