नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश * आरोपियों को महासमुन्द पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 21, 2023

नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश * आरोपियों को महासमुन्द पुलिस ने किया गिरफ्तार

 



महासमुन्द- नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को महासमुन्द पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 97000 रूपये नकली नोट बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिले में आने का कारण पूछा गया तो आरोपियों ने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई , तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाये। टीम के द्वारा जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत दिखाई दे रहे थे। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे गहन पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे। टीम ने जब तीनों आरोपियों से पृथक-पृथक गहन पूछताछ किया गया जिससे अंततः तीनों आरोपी टूट गये और आरोपी रामरखन कैवर्त ने बताया कि ओडिशा से 500000 रूपये के नकली नोट लेके आना तथा आपस में बाट कर अपने साथी पवन कुमार साहू व विधि से संघर्षरत बालक को बाँट देना बताया जिसमें से पवन कुमार साहू लगभग 53000 रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा देना बताया। बाकी बचे शेष राशि को दिनांक 19.02.2023 को 03 आरोपी रायपुर से बस में बैठ कर महासमुन्द बस स्टैण्ड पहुचे और बस स्टैण्ड में आस पास के लोगो से 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 रूपये के नकली नोट खपाने हेतु रखे थे।


बता दें कि पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामलखन कैवर्त के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. IRH का 100 नग, 4KF का 100 नग, IMW का 26 नग तथा विभिन्न सिरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट जुमला 147000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी पवन कुमार साहू से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 2PE का 100 नग, 4KF का 105 नग, 4RA का 195 नग कुल 400 नग नकली नोट जुमला 200000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 4KF का 30 नग, 4RA का 64 नग, 9NG का 100 नग कुल 194 नग नकली नोट जुमला 97000 रूपये के नकली मिला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500-500 रूपये के 888 नग कुल कीमती 444000 रूपये के नकली नोट एवं 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 40000 रूपये कुल जुमला कीमती 484000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूघ्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/धारा 489(ख)(ग), 34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

 

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद  मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अशोक वैष्णव,  सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, उनि0 विनोद शर्मा, सउनि0 प्रकाश नंद प्रआर मिनेश धु्रव आर0 रवि यादव, डिग्री लाल नंद, हेमंत नायक, संतोष सावरा, संदीप भोई, देव कोसरिया, विकास चन्द्राकर, जितेन्द्र बाघ, रमाकान्त साहू, अभिषेक राजपूत द्वारा की गई।

Post Bottom Ad

ad inner footer