बसुंला स्कुल में मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत कार्यक्रम आयोजित * अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें तो दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती- कुमारी चंद्राकर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 8, 2023

बसुंला स्कुल में मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत कार्यक्रम आयोजित * अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें तो दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती- कुमारी चंद्राकर

 



बसना- ग्राम पंचायत बंसुला के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के बच्चों को बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के द्धारा मेरी बेटी मेरा अभिमान के तहत सौजन्य भेंट मुलाकात की। 

   उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने कहा कि  सभी बच्चे अपने लक्ष्य निर्धारित कर अभी से लक्ष्य प्राप्ति हेतु मेहनत करें तो दुनिया की कोई भी ताकत आप को आगे बढ़ने से नही रोक सकती। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा हर बच्चे अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं। बसुंला स्कूल के बच्चों ने उत्सुक होकर थाना प्रभारी से कानूनी संबंधित कई प्रश्न भी किए, जिसका यथोचित उत्तर देते हुए कुमारी चंद्राकर ने कहा कि अपने आसपास की गतिविधियों का जानकारी बसना थाने में देकर आप भी हमें जरूर सहयोग करें। मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम में मुख्य रुप से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रजनी साव, जन्म जय साव तहसील साहू संघ संरक्षक, नरेंद्र यादव अध्यक्ष परसकोल परिक्षेत्र यादव समाज , हेमप्रकाश साव, पुरन साव और महिला समूह के सक्रिय कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer