पिरदा एवं गढफुलझर में विधायक जनसंपर्क कार्यालय का हुआ शुभारंभ * विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फीता काट कर किया शुभारंभ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 19, 2024

पिरदा एवं गढफुलझर में विधायक जनसंपर्क कार्यालय का हुआ शुभारंभ * विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने फीता काट कर किया शुभारंभ






बसना- बसना विधानसभा क्षेत्र के पिरदा के बाजार पड़ाव एवं गढफुलझर के यादव होटल के पास विधायक जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर फीता काटकर  जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया। बसना क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए इन जनसंपर्क कार्यालयों का शुभारंभ किया जा रहा है।

      विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो।इसी उद्देश्य को लेकर बसना विधानसभा के पांचो मण्डल मुख्यालय बसना, पिथौरा, सांकरा, पिरदा एवं गढफुलझर में विधायक जनसंपर्क कार्यालय खोला गया है।  क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं को लेकर बसना विधायक कार्यालय पहुंच पाने में असमर्थ होते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए मण्डल मुख्यालय में कार्यालय संचालित किया जायेगा। यह कार्यालय प्रतिदिन 24 घण्टे संचालित रहेगा। क्षेत्र की जनता को अब इधर उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। अब जनता अपनी समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचे और कार्यालयीन रजिस्टर में अवगत करायें। बिना देरी किए हर एक समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने समस्याओं का समय रहते समाधान कराने का आश्वासन दिया।

         उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने अपना अपना आशिर्वाद प्रदान कर बसना विधानसभा में भाजपा विधायक सहित छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने में अहम योगदान दिया है। ये जीत आप सभी क्षेत्रवासियों की जीत है। आप सभी के आशिर्वाद और प्यार दुलार के लिए आप सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।अब हमारे बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होगी,हर क्षेत्र में विकास और खुशहाली होगी। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंच से कार्यकर्ताओं को आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को अपने अपने घरों में श्रीरामचंद्र जी का ध्वज लगाकर दीप प्रज्वलित करें। कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। साथ ही आगामी 22 जनवरी को दीप प्रज्वलन हेतु विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किट प्रदान किया।

         इस अवसर पर पिरदा एवं गढफुलझर में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, धनमाली साव, माधव साव, पूर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडे,नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,निज सहायक रोहित अग्निहोत्री, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल नायक,पिरदा पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोचन नायक, पिथौरा जनपद सभापति सोहन पटेल,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसंती प्रधान, महामंत्री इंदल बरिहा, मंत्री मालावती पटेल,ओम प्रकाश अग्रवाल, पिरदा सरपंच आतराम चौहान,चुन्नुलाल पटेल, मोहन सिंघानिया, टीकाराम कश्यप, सुशील चौधरी, उत्तर पटेल, संतलाल नायक, हेमलाल सिदार, कोमल मोहंती, टीटू अग्रवाल, वीरेंद्र प्रधान, शिशुपाल प्रधान, टीकेश्वर सिदार, गोपाल गडतिया, दीनबंधु प्रधान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर नाग, वेणुधर साहू, धर्मु निषाद, जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पाण्डे,अल्पसंख्यक महिला मोर्चा जसवंत कौर, महिला मण्डल अध्यक्ष बिंदू नाग, रमेश भोई, हरजिंदर सिंह,सुरेश साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।


* मंदिरों के स्वच्छता कार्यक्रम में हुए शामिल


भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पिरदा स्थित मां गायत्री मंदिर एवं गढफुलझर स्थित श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर के स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होकर साफ सफाई में भागीदारी की। इसके पूर्व उन्होंने मां गायत्री व श्री रणेश्वर रामचण्डी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

Post Bottom Ad

ad inner footer