लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी जिला दंतेवाड़ा व पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर. के. बर्मन के निर्देशन में जिला के सरहदी क्षेत्रो में SST टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है! दिनांक 18.03.24 को रात्रि 11.30 बजे SST चेक पोस्ट नाका फरसपाल में बीजापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 18 एन 1803 के चालक गोलू शर्मा पिता सुधीर शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी गीदम को रोक कर जांच किया गया, जो की पिकअप में 24 नग सागौन का चिरान (फारा) परिवहन करते हुए मिला जिसके संबंध वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामला वन विभाग का होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को मय पिकअप और सागौन चिरान के सौंपी गई , कार्यवाही में निरीक्षक विमल राय, प्र.आ. नीरसिंह , डीएसएफ आर. लक्ष्मी कर्मा , वनरक्षक शिव प्रसाद मिश्रा, वनपाल संजय कर्मा,SST टीम और सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी के बल का विशेष योगदान रहा । आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिले के सरहदी क्षेत्र में SST टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा कर अवैध शराब, गांजा, नकदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।
Post Top Ad
Wednesday, March 20, 2024
Home
         Unlabelled
      
असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध नियमित चेकिंग एवं कार्यवाही जारी
असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध नियमित चेकिंग एवं कार्यवाही जारी
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


