संचालक एवं कलेक्टर द्वारा ली गई ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 11, 2024

संचालक एवं कलेक्टर द्वारा ली गई ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

 


*नये राशन कार्ड बनाने तथा नाम जोड़ने के संबंध में दिये गये दिशा निर्देश

*गमावाड़ा तथा बासनपुर ग्राम में भी पहुंचे संचालक, उज्ज्वला गैस योजना के तहत किये जा रहे सर्वे का किया निरीक्षण

 

दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ शासन ने नव स्थापित सुरक्षा कैम्पों के समीपस्थ ग्रामों में शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन तथा हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ (मेरा अच्छा गांव) कार्यक्रम संचालित किया गया है। ज्ञातव्य है कि  ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ कार्यक्रम में खाद्य विभाग के अधीन प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना एवं खाद्यान्न योजना भी शामिल की गई है और इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 4 सिलेंडर निशुल्क रिफिलिंग तथा समस्त राशन कार्ड धारियों को चावल, शक्कर, नमक, चना, एवं गुड़ निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस कड़ी में 09 मई को संचालक खाद्य श्री जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी तथा अपर संचालक श्री राजीव जायसवाल द्वारा उक्त कार्यक्रम की विभागीय समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में सर्वप्रथम समस्त छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के नये राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने तथा प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत आवेदन पूर्ण करने निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों को चयनित ग्रामों में 100 प्रतिशत सर्वे कर दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक खाता, आवेदन) पूर्ण करने एवं स्थानीय बसाहट के समीप खाद्यान्न वितरण हेतु उचित मूल्य दुकान की उपशाखा खोलने तथा समीपस्थ पारा का युक्तियुक्त करण करने को कहा गया। 

तत्पश्चात् संचालक एवं कलेक्टर के द्वारा ‘‘नियद नेल्�

Post Bottom Ad

ad inner footer