जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
*डीएमएफ के निर्माण कार्यों के लिए विभाग करें नोडल की नियुक्ति-कलेक्टर श्री चतुर्वेदी
दंतेवाड़ा, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एनआईसी कक्ष से पहली बार ऑनलाइन लिंक के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि समय को देखते हुए अब नये युग की शुरुआत हुई है देश में बढ़ते नवीन टेक्नोलॉजी और एप के लॉन्च होने से कई समस्याओं का समाधान अब तुरंत ही हो जाती है। बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष से जुड़कर कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को अपने ही कार्यालय से ऑनलाइन लिंक के माध्यम से समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग द्वारा अपने कार्यालय में एक लिपिक को डीएमएफ से संबंधित सभी कार्य के लिए नोडल नियुक्त किया जाए ताकि सभी डीएमएफ के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग एवं देखरेख सही तरीके से हो सके। इसके साथ ही उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार ग्रामों में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण के लिए हितग्राही चिन्हांकित कर प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष ध्यान देने और नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत,पेयजल इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में उन्नयन करने कहा और पात्र महतारी लाभार्थियों को उनकी बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।