बसना - धान उपार्जन केन्द्र कुरचुंडी में सेल्समैन लक्ष्मी प्रसाद यादव के द्वारा 330 कट्टा धान को पी डी एस बारदाना में भरकर बेचने लाया गया था। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर नायब तहसीलदार प्रकृति सिंह, राजस्व निरीक्षक बसना,पटवारी ने कुरचुंडी धान खरीदी केन्द्र पहुंच कर धान का निरीक्षण करते हुए धान को तौला गया जिसमें प्रति बोरी 41 किलो वजन एवं धान में 21.6% नमी और पीडीएस बारदाना जिसमें 2022-23 और 2023-24 अंकित पाया गया। खरीदी प्रभारी एवं किसानों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर 330 कट्टा धान को जब्त कर धान खरीदी केन्द्र प्रभारी क्षमानिधि साव के सुपुर्द में रखा गया है।
बता दें कि एस डी एम के निर्देशानुसार मंडी उप निरीक्षक खुलुराम यादव के द्वारा धान खरीदी केन्द्र कुरचुंडी पहुंच कर लक्ष्मी प्रसाद का बयान लिया गया। लक्ष्मी प्रसाद यादव सेल्समैन ने अपने बयान में बताया कि सोसायटी का बारदाना को जमा कर चुका हूं। यह पीडीएस बारदाना को बंसुला के बिहारी दुकान से खरीद कर लाया हूं और धान मेरे खेत का है जिसे मैं तौलकर बेचने लाया हूं। अब सवाल यहां पर खड़ा होता है कि पीडीएस का उक्त बारदाना बंसुला के दुकानदार के पास कहां से आया यह गंभीर जांच का विषय है।