बसना - ग्राम पंचायत सिरको में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया।
बता दें कि स्कूली बच्चों के द्वारा पूरे गांव में रैली निकाली गई,भारत माता की जय, जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा भाषण,संगीत,डांस,कविता की प्रस्तुति देकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता प्रदान किया।
गौरतलब है कि एक ऐसा मोहल्ला जहां ग्रामीणों ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाना चाहा परन्तु सीसी रोड के उपर पानी निकासी नाली नही होने के कारण निराश हुए। उस गली बहुत ज्यादा कीचड़ है जहां से सैकड़ों लोग प्रतिदिन आना जाना करते है उस गली में भी झंडा फहराया गया।ग्रामवासी सरपंच से नाराज दिखाई पड़े विकास के इस दौर में सीसी रोड बनने के बावजूद ऐसा कीचड़ युक्त गली में बच्चों का स्कूल आना-जाना बड़े वृद्धों बुध्दिजीवी वर्गों का आना जाना बहुत ही कष्टप्रद है। कीचड़ युक्त गली में बच्चों का जुलूस भी निकाला गया और झंडोत्तोलन का कार्यक्रम को भी संपन्न किया गया। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ की ताज़ा तस्वीर दिखाई दे रही है।