जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । जिला दंतेवाड़ा के जनपद पंचायत कट्टेकल्याण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष माननीय हिड़मा कवासी को अध्यक्ष निर्वाचित होकर अपने ग्राम -माहराकरका पहुंचने पर ग्राम के ग्रामीणों एवं युवाओं के द्वारा जोरदार फूलमालाओं से स्वागत किया गया । रंग गुलाल एवं फटाके फोड़कर ख़ुशी। जिसमें ग्रामवासी हूंगा कुंजाम, राहुल कुंजाम, रमेश कवासी, अभिजीत कुंजाम, सोना कवासी, गुड्डी कवासी अनिल कवासी, जोगा कवासी ललित कुमार मंडावी एवं लिंगा कुंजाम आदि युवा रहे।
बता दें कि जनपद पंचायत कट्टेकल्याण क्षेत्र क्रमांक= 09(मोखपाल - माहराकरका )
से पांच उम्मीदवार रहे, जिसमे सभी को पटकनी देकर 503 वोटों के भारी अंतर से एकतरफा जीत हासिल किया
वे पहली बार जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं ,इसके पहले उनकी पत्नी जनपद पंचायत सदस्य रह चुकी है पूर्व में वे ग्राम पंचायत माहराकरका उपसरपंच रह चुके है।