महासमुंद जिला अंतर्गत गुरु घासीदास सेवा संस्थान के माध्यम से आज गुरुघासीदास संत समागम मेला समिति गढ़फुलझर का समीक्षा बैठक राजमहन्त पी एल कोसरिया,दौलत रात्रे,लखन कुर्रे के आतिथ्य में समिति के संरक्षक द्वय खोलबाहरा निराला एवं अभय धृतलहरेे के संयोजकत्व मे सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान संरक्षक अभय धृतलहरे ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला समिति द्वारा किये गये रचनात्मक कार्यों की जानकारी प्रदान करते हुए आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा समाज के पटल पर रखा एवं समाज की उत्तरोत्तर विकास पर सतत कार्य करने सभा को प्रेरित किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए राजमहंत पी एल कोसरिया, समाज प्रमुख दौलत रात्रे, लखन कुर्रे ने सामाज की रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
आगामी गुरुपर्व 1 दिसम्बर दिसम्बर2025 की तैयारी व विगत वर्षों के आयोजन में हुई कमियां को दूर करने ब्यापक चर्चा किया गया। आय ब्यय की जानकारी दिया गया ,मेला समिति को शासन द्वारा आबंटित 0.13 हेक्टेयर भूमि को गुरुघासीदास मेला समिति गढ़फुलझर के नाम करने शासकीय प्रक्रिया पुर्ण करने चर्चा परिचर्चा किया गया।
बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष मिलाप निराला, सचिव हेमंत मिरी,एल एस कोसरिया, पुनीत खुटे, रामप्रसाद ओगरे, संत ऋतुदास, लाभों दास, गोपालदास,रामप्रसाद ओगरे ,रोशन भास्कर ,मोती दास,सहित मेला समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।