बसना के हृदय स्थल श्री रामजानकी मंदिर समिति बसना मे मंदिर समिति की बैठक बसना विधायक डाॅ सम्पत अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ ।
बैठक मे उपस्थित सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, आगामी बासंती नवरात्र 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा, उक्त शक्ति पूजन के कार्यक्रम को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ भक्ति भाव से पूर्व वर्षों की भाँति धूमधाम से मनाने चर्चा परिचर्चा की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक डाॅ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि,धर्म की रक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहे है और रहेंगे। श्री रामजानकी मंदिर समिति बसना के उत्तरोत्तर विकास के लिए सकारात्मक कार्य शैली से हम आगे बढ़ रहे हैं । अष्टमी तिथि को श्री राम जानकी मंदिर समिति बसना के
तत्वावधान में आयोजित होने भव्य गरबा महोत्सव एवं 02 अक्तूबर को श्री राम जी की भव्य झाँकी,संकट मोचन हनुमान मंदिर कन्या शाला परिसर से दशहरे मैदान तक निकलेगी ,तत्पश्चात रावण दहन होगा।
इस दिन नगर व क्षेत्र वासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए संस्कृति विभाग से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम(स्टार नाईट) का आयोजन दशहरा मैदान में रावण दहन पश्चात सांस्कृतिक संध्या सजेगी।
नवनियुक्त समिति अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने शारदीय नवरात्र के समस्त कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों एवं हिन्दू समाज से अपील किया है कि, इस शक्ति पूजन कार्यक्रम में सभी सपरिवार बढ़ चड़कर हिस्सा लेवें ।
बैठक मे प्रमुख रूप से
विधायक डाॅ. सम्पत अग्रवाल,नव मनोनीत अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जोशी,सचिव अभय धृतलहरे, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह सचिव निर्मल दास,उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक आनंद मदनानी, राधेलाल अग्रवाल, सदस्य गण श्याम लाल अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, बलदेव मिश्रा, रितेश अग्रवाल, अमृत चौधरी, भगतराम वाधवा,डाॅ गजानन अग्रवाल, विकास वाधवा, संजय अग्रवाल एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।