पीएम मोदी 16-17 जून को करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 13, 2020

पीएम मोदी 16-17 जून को करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग

रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते फैलाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक बार फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा करने जा रहे हैं. 16 और 17 जून यानी दो दिनों तक मोदी की यह चर्चा राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी. अनलॉक का पहला चरण खत्म होने के पहले होने वाली इस चर्चा में मौजूदा हालातों की न केवल समीक्षा होगी, बल्कि आर्थिक गतिविधियों के संचालन से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक मोदी पांच बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर चुके हैं.
मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों से रिपोर्ट ले सकते हैं. अनलॉक 1 में कई राज्यों में कई अलग-अलग तरह की पाबंदियों में छूट दी गई है, इससे पैदा हुए हालातों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति बनाई जा सकती है. मुख्यमंत्रियों से भी अहम सुझाव लिए जा सकते हैं.
दो दिनों के इस वीडियो कांफ्रेसिंग के पहले दिन यानी 16 जून को पंजाब, केरल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नारालौंड, लद्दाख, पुंडुचेरी, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों से बातचीत होगी. वहीं 17 जून को महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री की बातचीत होगी.

Post Bottom Ad

ad inner footer