सुनील यादव
गरियाबंद। गत पिछले वर्ष वार्ड क्रमांक 02 में धरमशाला के सामने से कन्या हाईस्कूल जाने की गली तक ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया गया है । धरमशाला के सामने बने नाली को ठेकेदार ने जमीन से तकरीबन एक फीट ऊंचा निर्माण किया है । वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद राजू तिवारी ने बताया कि उन्ही के कार्यकाल में पिछले वर्ष ही यह नाली निर्माण किया गया है । जिसमे जमीनी विवाद के चलते मामला तहसील न्यायलय में प्रस्तुत था, जहां लोगों के और पढ़ने वाले बच्चों के आवागमन की निस्तार सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त विवादित नाली निर्माण कार्य में लगे रोक को नगर पालिका के पक्ष में दिया गया था । फैसला पालिका के पक्ष आने के बाद नगर पालिका को अधूरे नाली निर्माण को पूरा करना था । जिसके लिए ठेकेदार को पार्षद राजू तिवारी ने कई बार कहा भी । किंतु नगर पालिका के सुस्त रवय्या के चलते अब तक वह अधूरा ही पड़ा है। इस विषय में एलआईसी बीमा कार्यालय गरियाबंद के संचालक जयप्रकाश पात्र ने कहा कि पूर्व में भी आसपास के दुकान संचालक द्वारा अधूरे पड़े नाली से हो रही समस्या की शिकायत पूर्व सीएमओ व पूर्व पालिका अध्यक्ष के समक्ष की जा चुकी है । अधूरे छोड़ दिए गए नाली में पछले बारिश में दो लोग गिर भी गए थे जिन्हें चोटें भी आई थी । इस बारे में भी पालिका परिषद् को लिखित आवेदन पत्र दिया गया था फिर भी नगर पालिका के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका की बेपरवाही का नतीजा नगर के लोगों को भुगतनी पड़ती है आज भी लगातार इस नाली की अधूरे पड़े काम को पूरा किए जाने कहा जा रहा है किन्तु आज भी पालिका का वही आलम है ।
गरियाबंद। गत पिछले वर्ष वार्ड क्रमांक 02 में धरमशाला के सामने से कन्या हाईस्कूल जाने की गली तक ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया गया है । धरमशाला के सामने बने नाली को ठेकेदार ने जमीन से तकरीबन एक फीट ऊंचा निर्माण किया है । वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद राजू तिवारी ने बताया कि उन्ही के कार्यकाल में पिछले वर्ष ही यह नाली निर्माण किया गया है । जिसमे जमीनी विवाद के चलते मामला तहसील न्यायलय में प्रस्तुत था, जहां लोगों के और पढ़ने वाले बच्चों के आवागमन की निस्तार सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त विवादित नाली निर्माण कार्य में लगे रोक को नगर पालिका के पक्ष में दिया गया था । फैसला पालिका के पक्ष आने के बाद नगर पालिका को अधूरे नाली निर्माण को पूरा करना था । जिसके लिए ठेकेदार को पार्षद राजू तिवारी ने कई बार कहा भी । किंतु नगर पालिका के सुस्त रवय्या के चलते अब तक वह अधूरा ही पड़ा है। इस विषय में एलआईसी बीमा कार्यालय गरियाबंद के संचालक जयप्रकाश पात्र ने कहा कि पूर्व में भी आसपास के दुकान संचालक द्वारा अधूरे पड़े नाली से हो रही समस्या की शिकायत पूर्व सीएमओ व पूर्व पालिका अध्यक्ष के समक्ष की जा चुकी है । अधूरे छोड़ दिए गए नाली में पछले बारिश में दो लोग गिर भी गए थे जिन्हें चोटें भी आई थी । इस बारे में भी पालिका परिषद् को लिखित आवेदन पत्र दिया गया था फिर भी नगर पालिका के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई । इससे यह प्रतीत होता है कि नगर पालिका की बेपरवाही का नतीजा नगर के लोगों को भुगतनी पड़ती है आज भी लगातार इस नाली की अधूरे पड़े काम को पूरा किए जाने कहा जा रहा है किन्तु आज भी पालिका का वही आलम है ।