नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर 79.76 रुपए पर रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई।
7 जून से अब तक 10.88 महंगा हुआ डीजल
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.48 रुपए यानी महंगा हो चुका है।
पेट्रोल की कीमत में टैक्स का हिस्सा
इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 16 जून को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 22.11 रुपए था। इसमें 0.33 रुपए का किराया भाड़ा, 32.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.60 रुपए का डीलर कमीशन और 17.71 रुपए का राज्य सरकार का वैट शामिल है। इस प्रकार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.73 रुपए प्रति लीटर हो जाती है। पेट्रोल पर टैक्स की गणना बेस प्राइस, किराया-भाड़ा और डीलर कमीशन पर होती है। इस प्रकार इसकी कीमत 26.04 रुपए प्रति लीटर होती है। यदि इसकी तुलना कुल कीमत से की जाए तो पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर 50.69 रुपए हो रहा है जो इसकी कीमत को दोगने से भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।