पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश कार्यालय से सभी जिलों के पदाधिकारियों व आमजनों को वर्चुअल रैली से 21 जून को करेंगे संबोधन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 17, 2020

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश कार्यालय से सभी जिलों के पदाधिकारियों व आमजनों को वर्चुअल रैली से 21 जून को करेंगे संबोधन

बसना। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर आगामी 21 जून रविवार को शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा वर्चुअल रैली कर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के भाजपा पदाधिकारी तथा आमजनों को वर्चुअल रैली से करेंगे संबोधन। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर डिजिटल माध्यम से कार्यकतार्ओं से जुड़ने एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर सीधा भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व आमजनों तक वर्चुअल रैली के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह करेंगे संबोधित। भाजपा प्रदेश के आह्वान पर महासमुंद जिले में भी आगामी 19 व 20 जून को वर्चुअल रैली भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। बसना विधानसभा में 19 जून सुबह 11 बजे वर्चुअल रैली आयोजित होने जा रही जिसमें प्रभारी के रूप में जितेंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है,वही वर्चुअल रैली में वक्ता के रूप में पूर्व क्रेडा अध्यक्ष छ.ग शासन पुरन्दर मिश्रा व डी. सी पटेल उपस्थित होंगे। सराईपाली विधानसभा में भी 19 जून दोपहर 2 बजे वर्चुअल रैली आयोजित है जिसमें प्रभारी के रूप में संजय शर्मा व वक्ता के रूप में श्याम तांडी,छतरसिंह नायक उपस्थित रहेंगें। खलारी विधानसभा वर्चुअल रैली 20 जून सुबह 11 बजे से प्रारम्भ होगी प्रभारी के रूप में तानसिंग दिवान व वक्ता मोनिका साहू, नरेश चंद्राकर उपस्थित रहेंगे। अंतिम कड़ी में महासमुंद विधानसभा में 20 जून को दोपहर 2 बजे वर्चुअल रैली का आयोजन होगा जिसके प्रभारी संदीप दीवान होंगे साथ ही वक्ता के रूप में पूनम चंद्राकर उपस्थित रहेंगे। सभी जिलों में यह आयोजन होने को है महासमुंद जिले में होने वाले आयोजन वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने भाजपा के सभी पदाधिकारीओं, कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजनताओं को भी अधिक से अधिक इस डिजिटल वर्चुअल रैली में जुड़ने की अपील की है,वर्चुअल रैली सभी सोशल साइड से होगी जिसका लिंक भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा फेसबुक के माध्यम से शेयर किया जायेगा साथ ही डॉ रमन सिंह के फेसबुक पेज से भी जुड़ कर वर्चुअल रैली में सम्मिलित हो सकते है।

Post Bottom Ad

ad inner footer