गोपाल नायक, राजा देवरी/बलौदाबाजार। कसडोल विकास खण्ड के राजा देवरी थानान्तर्गत ग्राम चांदन के युवक नागेश्वर पालेश्वर उम्र 23 वर्ष की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्ष साहू पिता माखन साहू लगभग उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम थरगांव थाना राजा देवरी के द्वारा ट्रैक्टर से धान लोड कर बालाजी राईस मिल चांदन गया। ट्रैक्टर से धान का धरमकांटा मे वजन कराकर थरगांव वापस आ रहे थे, कि ग्राम चांदन के युवक नागेश्वर पालेश्वर ने ट्रैक्टर मे बैठ कर जाने के लिये लिफ्ट लेकर टूल बाक्स में वन विभाग नाका के पास से बैठ गया। चांदन और थरगांव के मध्य विद्युत सब स्टेशन जोंक नदी के पास रोड पर नागेश्वर के गिर कर दबने से सिर,पीठ व बांये कनपटी में गंभीर चोटें आईं जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि माखन साहू के पुत्र हर्ष साहू के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए दिनांक 13/06/2020 दिन शनिवार को शाम 05 बजे के आसपास तेज गति से जा रहा था कि युवक उछलकर गिर गया जिससे ट्राली के पहिये के नीचे गिरकर दबने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मे चालक के अलावा दो व्यक्तिऔर सवार थे।धान का धरमकांटा मे वजन कराने गये थे। वापस आते वक्त यह घटना घटित हो गयी।उक्त घटना की रिपोर्ट धाकड़ सिंह पालेश्वर के द्वारा थाना राजा देवरी जाकर करवाया गया। रिपोर्ट लिखाने के समय मृतक के परिवार की महिला राम बाई उपस्थित थी। राजा देवरी पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर धारा 304/ए के तहत माखन साहू के ट्रैक्टर चालक के नाम दर्ज कर विवेचना मे लिया है। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को ट्राली सहित जब्त कर लिया है लेकिन आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि घटना दिनांक 13/06/2020 के शाम 5-30 बजे की है। उक्त घटना की जांच सोम एस आई के द्वारा की गई है। दुबारा जांच के संबंध बताया कि ऊपर अधिकारी का आदेश होगा जांच अवश्य करेंगे। घटना की विस्तृत जानकारी निवर्तमान थाना प्रभारी भीम कुमार सोम बता पायेंगे कहते हुए सोम से संचार के माध्यम से बात कराई गई। निवर्तमान थाना प्रभारी सोम ने बताया कि आयशर ट्रैक्टर उॠ 22 ऊ 0954 को संतोष खुंटे पिता नारायण दास खुंटे निवासी हरदी चला रहा था।जबकि वन विभाग नाका के कर्मचारी दीनानाथ चौहान ने कहा कि दिनांक 13 जून 2020 को माखन साहू का ट्रैक्टर दो बार आया था। ट्रैक्टर को हर्ष साहू चला रहा था। जिसका उल्लेख नाका के रजिस्टर पर दर्ज है।
सबसे अहम पहलू यह है कि इस केस से हर्ष का नाम हटाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। हर्ष की जगह संतोष खुंटे का नाम ट्रैक्टर चालक के रूप सामने लाया गया है। निवर्तमान थाना प्रभारी सोम के द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। नाम नहीं बताये जाने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर को माखन का पुत्र ही चला रहा था ।उनके साथ मे थरगांव के दो युवक भी ट्रैक्टर मे बैठे थे। जिनके धान को धरमकांटा मे वजन कराने बालाजी राईस मिल चांदन गये थे। सबूत मिटाने के लिए राईस मिल के सी सी कैमरा मे छेड़छाड़़ और घटना दिनांक के सी सी टीवी फुटेज मे उल्लेख न होना संदेहो को जन्म देता है ताकि सबूत का पता न चल सके।
मैं अभी छुट्टी पर हूँ। जो भी आपके पास घटना संबंधी जानकारी है भेज दीजिए और एस पी साहब को भी अवगत करा दीजिये।
सुभाष दास, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,बलौदाबाजार
मुझे इसकी जानकारी उपलब्ध करा दीजिये। एसडीओपी से बोल के जांच करवा देता हूँ। दोषी के खिलाफ निश्चित कार्रवाई होगी और संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि माखन साहू के पुत्र हर्ष साहू के द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए दिनांक 13/06/2020 दिन शनिवार को शाम 05 बजे के आसपास तेज गति से जा रहा था कि युवक उछलकर गिर गया जिससे ट्राली के पहिये के नीचे गिरकर दबने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मे चालक के अलावा दो व्यक्तिऔर सवार थे।धान का धरमकांटा मे वजन कराने गये थे। वापस आते वक्त यह घटना घटित हो गयी।उक्त घटना की रिपोर्ट धाकड़ सिंह पालेश्वर के द्वारा थाना राजा देवरी जाकर करवाया गया। रिपोर्ट लिखाने के समय मृतक के परिवार की महिला राम बाई उपस्थित थी। राजा देवरी पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर धारा 304/ए के तहत माखन साहू के ट्रैक्टर चालक के नाम दर्ज कर विवेचना मे लिया है। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को ट्राली सहित जब्त कर लिया है लेकिन आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि घटना दिनांक 13/06/2020 के शाम 5-30 बजे की है। उक्त घटना की जांच सोम एस आई के द्वारा की गई है। दुबारा जांच के संबंध बताया कि ऊपर अधिकारी का आदेश होगा जांच अवश्य करेंगे। घटना की विस्तृत जानकारी निवर्तमान थाना प्रभारी भीम कुमार सोम बता पायेंगे कहते हुए सोम से संचार के माध्यम से बात कराई गई। निवर्तमान थाना प्रभारी सोम ने बताया कि आयशर ट्रैक्टर उॠ 22 ऊ 0954 को संतोष खुंटे पिता नारायण दास खुंटे निवासी हरदी चला रहा था।जबकि वन विभाग नाका के कर्मचारी दीनानाथ चौहान ने कहा कि दिनांक 13 जून 2020 को माखन साहू का ट्रैक्टर दो बार आया था। ट्रैक्टर को हर्ष साहू चला रहा था। जिसका उल्लेख नाका के रजिस्टर पर दर्ज है।
सबसे अहम पहलू यह है कि इस केस से हर्ष का नाम हटाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। हर्ष की जगह संतोष खुंटे का नाम ट्रैक्टर चालक के रूप सामने लाया गया है। निवर्तमान थाना प्रभारी सोम के द्वारा आरोपी को बचाने का प्रयास किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। नाम नहीं बताये जाने के शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर को माखन का पुत्र ही चला रहा था ।उनके साथ मे थरगांव के दो युवक भी ट्रैक्टर मे बैठे थे। जिनके धान को धरमकांटा मे वजन कराने बालाजी राईस मिल चांदन गये थे। सबूत मिटाने के लिए राईस मिल के सी सी कैमरा मे छेड़छाड़़ और घटना दिनांक के सी सी टीवी फुटेज मे उल्लेख न होना संदेहो को जन्म देता है ताकि सबूत का पता न चल सके।
मैं अभी छुट्टी पर हूँ। जो भी आपके पास घटना संबंधी जानकारी है भेज दीजिए और एस पी साहब को भी अवगत करा दीजिये।
सुभाष दास, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,बलौदाबाजार
मुझे इसकी जानकारी उपलब्ध करा दीजिये। एसडीओपी से बोल के जांच करवा देता हूँ। दोषी के खिलाफ निश्चित कार्रवाई होगी और संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार