नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 4 लाख 11 हजार 733 मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ 8 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 3 से 4 लाख हो गया। देश में 12 जून को मरीजों की संख्या 3 लाख हुई थी, जो शनिवार (20 जून) को बढ़कर 4 लाख पार कर गई। शनिवार को रिकॉर्ड 15898 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उधर, दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में तीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े। शनिवार को रिकॉर्ड 3630 पॉजिटिव सामने आए। इससे पहले 19 जून को 3137 और 18 जून को 2877 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कल रिकॉर्ड 77 मौतें भी हुईं।
Post Top Ad
Sunday, June 21, 2020

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना के 15898 मरीज बढ़े
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)