एक राष्ट्र एक बाजार किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय- पीयूष मिश्रा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 6, 2020

एक राष्ट्र एक बाजार किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय- पीयूष मिश्रा

बसना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में किसानों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय का भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने स्वागत किया है। मिश्रा ने आवश्यक वस्तु अधिनियम,मंडी कानून में संशोधन और कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म किए जाने वाले केंद्र सरकार के फैसलों को किसानों के हित में एवं ऐतिहासिक कदम बताया। श्री मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि उत्पादन ट्रेड और कामर्स (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे कर एक राष्ट्र, एक एग्रीकल्चर मार्केट बनाने की दिशा में किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब किसान भाई केंद्र सरकार के इस फैसले से अपनी उपज को कहीं भी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे अब किसानों को एपीएमसी(कृषि उत्पाद बाजार समिति) में अपनी फसल बेचने की कोई बाध्यता नही होगी साथ ही साथउनके ऊपर राज्यों के उलझे हुए मंडी कानून लागू नहीं होंगे। उन्हें अंतरराज्यीय व्यापार करने की अनुमति मिल जाएगी। आगे मिश्रा ने कहा कि हमारे देश में 85 फीसदी किसान छोटे और मझोले हैं,संसाधनों की कमी के कारण छोटे किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पाता है,अब ओपन मार्केट होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे किसानों को सही दाम मिल पायेगा किसान भाइयों को उनकी मेहनत का सीधा लाभ तथा सही दाम मिले इसलिए केंद्र सरकार ने नियमो में कई बदलाव किए हैं। उन्होंने इस फैसले को अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत लाभकारी बताया है। पीयूष ने कैबिनेट के फैसले को मोदी सरकार की दूसरी पारी में कोरोना संकट के समय में किसानों को राहत देने के लिए उठाया गया एक बड़ा एवं किसानों की 50 वर्ष पुरानी मांग के अनुरूप उन्हें बंधन मुक्त करने वाला कदम बताया है।कृषि मंडी के बाहर किसान की उपज की खरीदी-बिक्री पर किसी भी सरकार का कोई टैक्स नहीं होगा और न ही कोई कानूनी बंधन किसान भाइयों को रोकेगा,पीयूष ने किसानों की सदा चिंता करने वाली किसान हितैशी मोदी सरकार का साधुवाद किया।

Post Bottom Ad

ad inner footer