शिक्षक एवं छात्र सम्मान ग्रुप द्वारा आनलाइन शिक्षण गतिविधियों से जुड़े छात्र छात्रों व शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 6, 2020

शिक्षक एवं छात्र सम्मान ग्रुप द्वारा आनलाइन शिक्षण गतिविधियों से जुड़े छात्र छात्रों व शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए निंबध व करस्यु राइटिंग प्रतियोगिता

सुनील यादव
गरियाबंद। शिक्षक एवं छात्र सम्मान ग्रुप के तत्वाधान में लॉक डाउन के दौरान विभिन्न आनलाइन प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया गया है। इसमें जिले के सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक जो शिक्षा से संबंधित सभी क्रियाकलाप आॅनलाइन कर रहे है
तथा अन्य शिक्षक जो क्वारेंनटाईन सेंटर से ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वह शामिल हो सकते है। प्रतियोगिता दो फार्मेट में आयोजित है। इसमें आनलाइन क्रियाकलाप से जुड़े छात्र छात्राओ एवं शिक्षकों के लिए आनलाइन शिक्षण गतिविधियो की फोटो वाटसअप करनी होगी। वही सरकारी एवं प्राइवेट स्कुल में पढने वाले पहली से आठवी तक के बच्चो को निबंध व करस्यू राइटिंग की फोटो वाट्सअप करनी होगी। प्रतियोगिता के पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जून है।
प्रतियोगिता में भाग लेने जिले के समस्त छात्र छात्राएं और शिक्षकों को शिक्षा से सम्बंधित आॅनलाइन क्रियाकलापों की गतिविधियों जैसे आनलाइन क्लास की फोटो एवं क्वारेंन टाईन की जिम्मेदारी की फोटो को व्हाट्सएप नंबर 9644297502 पर भेजना होगा। इसमें प्रथम इनाम 20000 रुपए प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की ओर से, द्वितीय इनाम 10000 रुपए छुरा जनपद उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा एवं सर्व आदिवासी समाज प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ ठाकुर, तृतीय इनाम 5000 रूपए पवन फ्यूल्स छुरा, चतुर्थ इनाम 5000 रूपए छुरा नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश सचदेव, पंचम इनाम 5000 रूपए इंडियन पब्लिक स्कूल छुरा की ओर से प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए सिर्फ शिक्षकों के लिए 300 रुपये पंजीयन शुल्क है। छात्रो के लिए कोई भी शुल्क नही है।
इसके अलावा छात्र छात्राओ के लिये निबन्ध एवं करस्यू राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता निशुल्क है इसमें सरकारी स्कूल व प्रायवेट स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ाई करने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राए शामिल हो सकते है। इसमें निबन्ध में प्रथम इनाम 3000 रूपए छुरा नगर पंचायत सभापति भोलेशंकर जायसवाल द्वारा, द्वितीय 2000 रुपए लक्की मोरयानी, तृतीय 1000 रुपए अग्रवाल बुक डिपो छुरा द्वारा दिया जाएगा। वही करस्यू राइटिंग में प्रथम इनाम 3000 रुपए रोशन फैंसी स्टोर छुरा, द्वितीय 2000 रूपए पटेल आटोमोबाइल छुरा, तृतीय 1000 रूपए आर. साहू प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने आॅनलाइन शिक्षण क्रियाकलाप की फोटो, निबन्ध एवं करस्यू राइटिंग की फोटो 20 जून तक व्हाट्सएप नम्बर 9644297502 पर भेज सकते हैं। प्रतियोगिता का हर क्रियाकलाप लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आॅनलाइन किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजक ग्रुप द्वारा ई सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता मे शामिल होने प्रतिभागी गरियाबंद ब्लाक में ज्ञानेश तिवारी मो 7974480221, तथा साहू बीमा एवं म्यूजिक प्वाइंट गरियाबंद 9009886463, मैनपुर एवं देवभोग के प्रतिभागी साई नाथ मेडिकल मैनपुर 9685950884 एवं हितेश राठौर मों 9131753077 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार फिंगेश्वर ब्लाक मे नीलम मेडिकल 7697140004, छुरा ब्लाक से उत्तम कंप्यूटर्स सोमनाथ तारक 9644297502, चन्द्राकर जियो टेलीकॉम शॉप 8435511055 एवं रिवेंद्र दीक्षित 9691463500 से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता के नियम एवं शर्त के लिए सिर्फ मो नम्बर 9644297502 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer