क्वारेंटाईन सेंटर में रह रही महिला की मृत्यु प्रथम दृष्टया कोरोना सम्बन्धी नहीं - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 3, 2020

क्वारेंटाईन सेंटर में रह रही महिला की मृत्यु प्रथम दृष्टया कोरोना सम्बन्धी नहीं

आर.टी.पी.सी.आर के लिए सेमपल रायपुर भेजने की कारवाई

महासमुंद। सारंगढ निवासी महिला ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 18 मई को दो स्वस्थ जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।  इसके उपरांत वह अपने माता पिता के साथ सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम कलेन्डा में पहुची, जहाँ वो स्वेच्छा से कलेन्डा के शासकीय हाई स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाईन सेन्टर में 24 मई 2020 से रह रहे थे, जहाँ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसकी नियमित रूप से जाँच की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर पर 23 लोग रह रहे थे, जिनमें 17 पुरूष और 06 महिलाएं शामिल है। महिला के खराब स्वास्थ्य की सूचना मिलने पर रात्रि 03:30 बजे 108  एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली लाया गया। केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा जांच उपरांत महिला को मृत्यु घोषित किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि उसमें किसी भी तरह के कोरोना सम्बन्धी लक्षण नही थे, फिर भी उसका आर.टी.पी.सी.आर के लिए सैम्पल रायपुर भेजने की कार्रवाई की जा रही  है।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली मे उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके उपरांत मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा । बच्चों की देखरेख कलेण्डा में उसके नाना-नानी कर रहे हैं, जिसमें उनका सहयोग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु कोरोना सम्बन्धी नहीं है।

Post Bottom Ad

ad inner footer