नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने आज अपनी शादी के 47वां साल पूरे कर लिए. महानायक ने इस मौके पर एक ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने तय किया था कि अगर फिल्म 'जंजीर' सफल रही, तो पहली बार जश्न मनाने के लिए वे कुछ दोस्तों के साथ लंदन जाएंगे. इस दौरान अमिताभ के पिता ने पूछा कि वे किसके साथ जा रहे हैं? तो उन्होंने जया के बारे में बताया था, जिसके बाद उनके पिता ने कहा था कि पहले तुम शादी करोगे, नहीं तो नहीं जाओगे. फिर अमिताभ ने अपने पिता की बात मान ली थी और जया से शादी कर ली थी. बता दें, अमिताभ और जया की शादी आज ही के दिन (3 जून) साल 1973 में हुई थी.
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)